Skip to main content

Posts

Showing posts from February 13, 2022

आचार्य पद रजत महोत्सव की नाकोडा भैरव दर्शन धाम महातीर्थ की धन्यधरा पर भव्यातिभव्य उजवणी सम्पन्न

आचार्य पद रजत महोत्सव की नाकोडा भैरव दर्शन धाम महातीर्थ की धन्यधरा पर भव्यातिभव्य उजवणी सम्पन्न राष्ट्रसंत चंद्रानन के नेतृत्व में शुरू हुआ पर्यावरण संरक्षण अभियान मुंबई: दिनांक 13 फरवरी 2022 को राष्ट्रसंत ,  जन-जन की आस्था एवं श्रद्धा के केन्द्र ,  मुंबई महानगर में 127 से भी अधिक जिनालयों के प्रतिष्ठाचार्य ,  श्री नाकोड़ा भैरव दर्शन धाम महातीर्थ के संस्थापक परम पूज्य आचार्यश्री चन्द्राननसागर सूरीश्वरजी म.सा. के आचार्य पदारोहण का रजत महोत्सव हजारों धर्मप्रेमी गुरुभक्तों की उपस्थिति मे भव्यातिभव्य सम्पन्न हुआ। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अभिनव अभियान की शुरुआत करते हुए 24 तीर्थंकरों तथा गच्छाधिपति दर्शनसागर सूरीश्वरजी के नाम पर वृक्षारोपण किया गया |  नाकोडा धाम के प्रवेश द्वार से हजारों गुरूभक्तो ने पूज्यश्री को डोली मे विराजमान करके रंगमंडप में सुसज्जित पाट तक झूमते-नाचते हुए आचार्य पद रजत महोत्सव की उजवणी का आगाज किया। इस अवसर पर विशेष रूप से पूज्यश्री के 25 वर्षो पूर्व के अपने अभिग्रह को याद दिलाते हुए भक्तो को मुंबई में कॉलेज की नींव रखने का आह्वान

कायमी लाभार्थी मुणोत परिवार ने चढ़ाई श्री आदिनाथ जिनालय-कुर्ला के शिखर पर 21वीं ध्वजारोहण

कायमी लाभार्थी मुणोत परिवार ने चढ़ाई श्री आदिनाथ जिनालय-कुर्ला के शिखर पर  21 वीं  ध्वजारोहण मुंबई/ गोडवाड ज्योति: श्री आदिनाथ जिनालय    मंदिर का  21 वां ध्वजारोहण कार्यक्रम वि.स.  2078  महासूद  10  शुक्रवार ,  दि.  11 / 02 / 2022  को राष्ट्रसंत परम पूज्य आचार्यश्री चन्द्राननसागर सूरीश्वरजी म.सा. द्वारा प्रदत्त शुभ मुहूर्त में सकल श्रीसंघ की उपस्थित में संपन्न हुआ।  त्रिभुवन के नाथ तीर्थंकर परमात्मा के   जिनालय के शिखर पर लहराती ध्वजा जैसे गगन के स्पर्श का प्रयास करती है ,  वैसे ही ध्वजारोहण के मंगल प्रसंग पर उपस्थित श्रावक-श्राविका आंतरिक व बाह्य रूप से सांसारिक मोह-माया से मुक्त होने की ओर अग्रसर होते हैं|  इसी धर्म की  परम्परा को आगे बढाते हुये कुर्ला के श्री आदिनाथ जैन मंदिर की कायमी ध्वजा के लाभार्थी श्रीमान शा. दीपचंदजी मुणोत परिवार व श्रीमान शा. घिसुलालजी मुणोत परिवार ,  दादाई निवासी द्वारा ध्वजारोहण का समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ |  ध्वजारोहण से पूर्व लाभार्थी परिवार व सकल श्रीसंघ द्वारा शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ श्री राजस्थान