Skip to main content

Posts

Showing posts from May 8, 2022

पर्यावरण प्रेनी के पर्याय किशोरजी खीमावत की स्मृति में नीम वृक्षारोपण

पर्यावरण प्रेनी के पर्याय किशोरजी खीमावत की स्मृति में नीम वृक्षारोपण  मानवता के मसीहा को याद करते हुए किसी का गला भर आया तो किसी की आंखें   मुंबई : महान पर्यावरणसेवी स्व. किशोरजी खीमावत को मारवाड़ क्षेत्र की विभिन्न प्रमुख संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उनके निवास स्थान पर नीम के वृक्ष लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। गोडवाड़ पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा श्री खीमावत की दसवीं पुण्यतिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम में श्रीमती बसंतीदेवी खीमावत के हाथों से पहला पौधा रोपा गया। समिति की संयोजक ज्योति श्रीपाल मुणोत ने कहा कि श्री खीमावत ने अपने जीवनकाल में लगभग 20 लाख से अधिक नीम के वृक्ष लगाए हैं। हमारी ओर से उनकी पर्यावरण परंपरा को आगे बढ़ाने की दिशा में यह छोटा-सा प्रयास है। वृक्षारोपण से पूर्व श्री खीमावत के प्रति अपने उदगार प्रकट करते हुए वक्ताओं का गला भर आया एवं कुछ की आंखों से अश्रुधारा बह चली थी।              वालकेश्वर स्थित ओम विकास टॉवर में खीमावत की दसवीं पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गोड़वाड़ के प्रमुख समाजसेवी