Skip to main content

Posts

Showing posts from November 13, 2016

शीत तापघात से हो सकती है पशुओं की मौत

पाली. सर्दी में पशुओं की देखभाल बेहतर नहीं होने पर वे बीमार हो सकते है। सर्दी शुरू होते ही पशुओं में प्रजनन व ऋतुचक्र (ताव) में आने की शुरुआत होती है। इसके साथ तेज सर्दी पडऩे पर पशुओं में शीत तनाव या शीत तापघात हो सकता है। पशुपालक की थोड़ी सी लापरवाही से पशुओं की उत्पादक क्षमता व शारीरिक क्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। पशुओं को खांसी-जुकाम के साथ निमोनिया हो सकता है। शीत तापघात में पशु के शरीर का तापमान सामान्य शारीरिक तापतान (गायों में 101 डिग्री एफ. व भैंस में 101.5 डिग्री एफ.) के बहुत अधिक नीचे चला जाता है। पशु का शरीर बर्फ के समान ठंडा हो जाता है। शरीर के अंग कार्य करना बंद कर देते हैं। पशु बाड़े व वृक्ष की ओट में दुबकता है। ऐसे में तुरन्त उपचार नहीं कराने पर पशु की मौत भी हो सकती है। बचाव के उपाय सर्दी में हवा उत्तर दिशा से चलती है। इसलिए पशुओं को उत्तर दिशा में नहीं रखना चाहिए। उत्तर दिशा की ओर से खुले भाग को बोरे या टाट से ढक देना चाहिए। अच्छी धूप के लिए बाड़े या पशु बांधने के स्थल पर दक्षिण-पूर्व दिशा को खुला रखना चाहिए। पशुओं को रखने के स्थान पर नमी व सीलन नहीं रहनी चा

नोटबंदी के बाद सिद्धिविनायक मंदिर की दानपेटी में दोगुना हुआ चढ़ावा

मुंबई । कालेधन पर लगाम लगाने के मसकद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ८ नवंबर को ५०० और १००० के पुराने नोट पर पाबंदी लगाने का निर्णय लिया। पीएम मोदी के इस निर्णय से देशभर के धार्मिक स्थलों को बड़ा लाभ हो रहा है। अनेक मंदिरों की दानपेटियां ५०० और १००० के नोटों से लबालब होने लगी है। ऐसी ही खबर मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर की भी है। यहां की दानपेटियों में बाप्पा के भक्तों ने दिल खोलकर ५००-१००० रूपए के पुराने नोटों को चढ़ाया है। दरअसल ८ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद पहली बार सिद्धिविनायक मंदिर की दानपेटी में चढ़ाए गए पैसों की गिनती बुधवार सुबह साढ़े दस बजे शुरू की गई जो देर शाम तक चली। दानपेटी खुलने के बाद इसका असर बाप्पा के खजाने में दिखा। दानपेटी में १०, २०, ५० और १०० की नाटों के अलावा ५०० और १००० रुपए के नोटों की गड्डियां बड़ी तादाद में मिली। आमतौर पर एक हफ्ते में सिद्धिविनायक मंदिर की दान पेटियों मेंं ३५ से ४० लाख रुपए की धनराशि चढावे के रूप में जमा होती थी, लेकिन नोटबंदी के बाद यह राशि बढ़कर ६० लाख तक पहुंच गई। दानपेटी में चढे नोटों की गिनती में १००० रुपए के १०६० नोट मिले जबक

2019 तक 1 करोड़ घरों का निर्माण करेगी सरकार

नई दिल्ली: सरकार ने आज बताया कि ‘वर्ष 2022 तक सभी के लिए आवास’ के उद्देश्य को पूरा करने के लिए अगले तीन वर्षों में एक करोड़ मकान बनाने की परिकल्पना की गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 नवंबर को आगरा में इस योजना का शुभारंभ करेंगे. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश के आगरा में इस योजना का शुभारंभ करेंगे, जिसके तहत अगले तीन वर्ष में एक करोड़ आवासों का निर्माण किया जाना है. उन्होंने साक्षी महाराज के प्रश्न के उत्तर में कहा, सरकार की परिकल्पना के अनुरूप ‘वर्ष 2022 तक सभी के लिए मकान’ के उद्देश्य को पूरा करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में पूर्ववर्ती इंदिरा आवास योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में पुनर्गठित करने को मंजूरी दी है. उन्होंने कहा, इस योजना के अंतर्गत 2016-17 से लेकर 2018-19 तक तीन वर्षों में एक करोड़ मकान बनाने की परिकल्पना की गई है. तोमर के अनुसार, योजना के अंतर्गत मैदानी क्षेत्र में 1.20 लाख रुपये और पर्वतीय क्षेत्रों में 1.30 लाख र

*✅🔵सरसी नगर मे आज भव्य मंगल प्रवेश व कल होगी प्रतिष्ठा 🔵❇ 📢

* ✅ 🔵सरसी नगर मे आज भव्य मंगल प्रवेश व कल होगी प्रतिष्ठा 🔵❇ 📢 लोकसन्त, आचार्य, गच्छाधिपति श्रीमद्विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा., मुनिमण्डल व साध्वीवृन्द के साथ सतत् विहार कर आज 18 नवम्बर को सरसी नगर में सुबह भव्य मंगल प्रवेश । गुरुदेव श्री की निश्रा में 19 नवम्बर को सरसी में श्री कुंथुनाथ जिनालय की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव आयोजित किया जाएगा।* ब्रजेश बोहरा नागदा

20 साल बाद किया शहीदों के मुआवज़ा राशि में बदलाव, अब 'शहादत' पर परिवार को मिलेंगे 25 लाख

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश के लिए युद्धक्षेत्र में शहीद होने वाले जवानों को दी जाने वाली मुआवज़ा राशि बढ़ाकर दोगुने से भी ज्यादा कर दी है। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि ड्यूटी पर तैनात जवान की दुर्घटना में मौत होने के एवज में दिया जाने वाला मुआवजा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख कर दिया गया है। वहीं आतंकियों से मुठभेड़ में जान गंवाने वाले शहीदों के परिवार को भी अब से 10 की जगह 25 लाख रुपये दिए जाएंगे। समुद्री लुटेरों से लडऩे वाले जवानों के परिवार वालों को भी उनकी शहादत पर अब से 15 नहीं 35 लाख रुपये दिए जाएंगे। मुआवजे की रकम में इतनी ही बढ़ोतरी सियाचिन और ऐसे ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात जवानों के लिए भी की गई है। विदेशों में शहीद होने वाले जवानों को अब 45 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। ये उन लोगों पर भी लागू होगा जो संयुक्त राष्ट्र मिशन और अभियान से जुड़े हैं। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है। रक्षा मंत्रालय ने 20 साल के अंतराल के बाद मुआवजे की रकम में इजाफा किया है।

*नोटबंदी पर नए एेलान: शादी के लिए निकाल सकते हैं 2.5 लाख*

नई दिल्लीः बीते 8 नवंबर को देशभर में बंद हुए 500 और 1000 रुपए के बड़े नोट के बाद से देश में अफरातफरी भरा माहौल है। लोगों को हो रही मुश्किलों को देखते हुए आज डिपार्टमेंट ऑफ इकनॉमिक अफेयर्स (डीईए) शक्तिकांत ने एक प्रेस कांफ्रेंस की है, जिसमें उन्हाेंने अाम जनता काे राहत देने वाले कुछ एेलान किए। जानिए शक्तिकांत दास ने कहीं बड़ी बातेंः-- शादी के लिए कार्ड दिखाकर बैंक खातों से 2.5 लाख रुपए निकाले जा सकते हैं जो KYC के तहत आते हैं। - अब बैंक से एक दिन में 4500 की जगह 2000 रुपए ही बदल सकेंगे। - किसान एक हफ्ते में बीज या खाद्य खरीदी के लिए 25 हजार रुपए तक निकाल सकते हैं। - RBI के पास कैश की कमी नहीं है। - माता-पिता, भाई-बहन किसी एक के खाते से निकलेगा पैसा। - केंद्र के ग्रुप सी तक के कर्मचारी ले सकेंगे एडवांस सैलरी। - केंद्रीय कर्मचारियाें काे 10000 रुपए एडंवास सैलरी।

सियाणा में आयकर विभाग की टीम आते ही शर्टर हुए डाउन, दिनभर बाजार रहा बंद

सियाणा(जालोर)। कस्बे में शनिवार को आयकर विभाग आते ही सियाणा में किराणों व सोने-चांदी की दुकानों के शर्टर बद कर घर चले गए। बाहर से ग्राहकों ने बंद दुकानों के बारे में जाना तो टैक्स से चोरी करते हैं इसलिए आयकर विभाग से बचने के लिए सियाणा का बाजार दिनभर बंद रहे। वहीं कालेधन से बचने के लिए व्यापारियों ने दिनभर आयकर की टीम के बारे में फोन से जानकारी ली। गांवों में 500 व 1000 रूपये नोट नहीं लेने से परेशान व नोटों के बंद होने से सियाणा स्थित स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर की शाखा में रूपयों को जमा करवाने को लेकर शनिवार को बैंक के बाहर उपभोक्ताओं की कतार सवेरे सात बजे से लगनी शुरू हुई जो देर शाम तक चली। वहीं उपभोक्ताओं की भीड बैंक के बाहर दोनों और करीब सौ-सौ मीटर पुरूष व महिलाओं की अलग-अलग कतार लगी भीड को नियंत्रण करने के लिए सियाणा पुलिस चौकी के सहायक उपनिरीक्षक मनोहर मीना, कांस्टेबल योगेन्द्र गुर्जर, राजेन्द्र मीना, महेन्द्रसिंह मय जाप्ता तैनात रहा। वहीं पांच सौ व हजार के नोटों को लेकर बाजार में नहीं लेने से नाकारा साबित हुआ। एटीएम पर जडा हैं ताला स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर की

देश-विदेश में सब जगह चर्चित रतलाम चातुर्मास - लोकसन्तश्री काश्यप परिवार ने सेवा-अभिनन्दन समारोह में किया कार्यकर्ताओं का सम्मान

रतलाम 12 नवम्बर । लोकसन्त, आचार्य, गच्छाधिपति, श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा. ने कहा है कि देश-विदेश सभी जगह रतलाम चातुर्मास की चर्चा हो रही है । चातुर्मास के लिए मंगल प्रवेश के बाद उन्होंने जो-जो कल्पनाएं की थी, वे सभी चातुर्मास आयोजक व राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप परिवार व रतलाम श्रीसंघ द्वारा पूरी की गई हैं । इस चातुर्मास से रतलाम का मान बढ़ा है । वे किसी समाज या धर्म के सन्त के रुप में रतलाम नहीं आए थे और अब जाते समय भी हर वर्ग को शुभाशीष देकर जाएंगे । लोकसन्तश्री शनिवार सुबह जयन्तसेन धाम में चातुर्मास आयोजक चेतन्य काश्यप परिवार द्वारा आयोजित सेवा-अभिनन्दन समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में चातुर्मास आरम्भ होने के पूर्व से उसे सफल बनाने में लगे कार्यकर्ताओं का बहुमान किया गया। परिवार की ओर से राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप, श्रवण काश्यप, श्रीमती तेजकुंवरबाई काश्यप व श्रीमती नीता काश्यप, रतलाम श्रीसंघ के अध्यक्ष डॉ. ओ.सी. जैन, सुशील छाजेड़, परिषद् अध्यक्ष पंकज राठौड ने कार्यकर्ताओं का बहुमान किया। लोकसन्तश्री ने आशीर्वचन में कहा कि चातुर्मास आयो