Skip to main content

Posts

Showing posts from November 22, 2015

राजस्थान में जर्मन ऑटो मोबाइल कम्पनी बॉश देगी युवाओं को ट्रेनिंग

जयपुर :   हाल ही में संपन्न हुए रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट 2015 में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम   तथा बॉश कंपनी के द्वारा एमओयू किया गया जिसके तहत   जर्मन ऑटो मोबाइल कम्पनी बॉश राजस्थान में सभी जिला मुख्यालय पर स्थापित 33 राजकीय आईटीआई केन्द्रों पर प्रदेश के करीब 4 हजार युवाओं को प्रशिक्षण देगी। इसके लिए कम्पनी आईटीआई केन्द्रों पर कुल 165 लाख रुपए का निवेश करेगी। कौशल , रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि राज्य में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए पहली बार जर्मन कंपनी बॉश राज्य में निवेश कर राज्य के 4 हजार युवाओं को सेल्स , रिटेल तथा ऑटोमोबाइल सेक्टर में कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेंगी|