Skip to main content

Posts

Showing posts from December 18, 2016

*उदयपुर से फतापुरा विहार सूचना*

सुविशाल गच्छाधिपति लोकसन्तश्री वर्तमानाचार्य *श्रीमद्वि जयतंसेन सूरीश्र्वरजी म सा जी* *दिनांक 24 दिसम्बर 2016 सुबह उग्रसेनजी गोरवाडा का निवास बिग बाजार के सामने सुखडिया सर्कल के पास उदयपुर मे विराजमान रहेगे* गच्छाधिपति श्री शाम को विहार कर रात्रि विश्राम थुर स्कुल मे रहेगा, 25 दिसम्बर को पिन्डवाडा वाले मार्ग पर विहार जारी आगे विहार कर फतापुरा नगर मे गुरु सप्तमी पर्व के कार्यक्रम मे निश्रा प्रदान करेंगे! ✍🏽 ब्रजेश बोहरा नागदा

श्री नवलखा पार्श्वनाथ द्वार व गुरुवल्लभ द्वार का लोकार्पण किया राज्यसभा सांसद ओमप्रकाशजी माथुर ने

पाली/गोडवाड ज्योती: वल्लभ समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा. के शुभाशीर्वाद एवं उनकी सद्प्रेरणा एवं सेठश्री नवलचन्द सुप्रतचन्द जैन देवकी पेढ़ी के सहयोग से दिनांक 11 दिसम्बर 2016 को पाली शहर के पुराने बस स्टैंड पर जोधपुरी पत्थर पर आकर्षक नक्काशी कर तराशे गए भव्य नवनिर्मित श्री नवलखा पार्श्वनाथ द्वार, गुरु आत्म द्वार, गुरुवल्लभ द्वार का भव्य लोकार्पण समारोह प.पु. ज्ञानप्रभाकर, स्वर्ण संत, गोडवाड़ भूषण, विद्वान साहित्यकार, आचार्य श्रीमद विजय जयानन्द सूरीश्वरजी म.सा. (भोले बाबा) आदि ठाणा एवं शासनरत्ना तपोनिष्ठ साध्वीश्री अमितगुणाश्रीजी म.सा. (माताजी म.सा.) आदि ठाणा की पावन निश्रा में राज्यसभा सांसद श्री ओमप्रकाशजी माथुर के कर-कमलों से भव्यतापूर्वक संपन्न हुआ। लोकार्पण समारोह से पूर्व समुद्र विहार उपाश्रय में पूज्य गुरुदेवश्री ने प्रवचन के दौरान कहा कि समाज का कोई भी व्यक्ति शिक्षा, चिकित्सा, आर्थिक रूप से वंचित हो इसलिए प्रतिदिन चिंतन करता हूं। इसी तरह समाज के सभी लोगों को भी समाज के उत्थान को लेकर चर्चा करनी चाहिए। समाज का विकास शिक्षा से ही संभव

जीतो घाटकोपर चैप्टर द्वारा जीतो बिजनेस नेटवर्क सेमिनार संपन्न

मुंबई/गोडवाड ज्योती: जीतो घाटकोपर चैप्टर द्वारा जीतो बिजनेस नेटवर्किंग सेमिनार (जेबीएन) का आयोजन लेवेंडर बाग में किया गया| इस अवसर पर नवनिर्वाचित जीतो प्रेसिडेंट (एपेक्स) शांतिलाल कवाड के साथ जीतो एडमिनिट्रेटीव ट्रेनिंग फाउंडेशन (जेएटीएफ) के अध्यक्ष व घाटकोपर चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष सुभाषचंद्र रूणवाल, रमेश मोरबिया, संजय डांगी, विजय जिरावाला, मुकेश मेहता, कोटा चैप्टर के चेयरमेन अनिल मांडोत आदि गणमान्यों की उपस्थिति में इस समारोह का शुभारंभ नवकार महामंत्र के गायन द्वारा किया गया| इसके बाद चैप्टर के चेयरमेन ताराचंद गन्ना ने कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्यों को आये हुए मेहमानों के समक्ष प्रस्तुत किया और सभी सदस्यों ने ‘एक मिनट में परिचय’ द्वारा स्वयं और अपने व्यापार के बारे में बताया। इस अवसर पर 18 नये सदस्यों को घाटकोपर चैप्टर में शामिल किया गया एवं गोरेगांव चैप्टर के एक सदस्य को शांतिलाल कवाड द्वारा सम्मानित किया गया। सभी मुख्य अतिथियों ने अपने वक्तव्यों में इस आयोजन की सराहना की व ऐसे कार्यक्रमों की जरूरत पर जोर दिया। इस अवसर पर ‘ट्रांस्फोर्मेशन कोच’ मयूर नंदू ने नेटवर्किंग स्कील्स को सु

जैन फुलवारी

आडम्बरो के खिलाफ सतत जंग लड़ती संस्था जैन फुलवारी का 38वां ग्रेजुएट कुँवारे लड़के-लड़कियों का परिचय सम्मलेन मुंबई के आचार्य महाप्रज्ञ हॉल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ में संपन्न हुआ, जिसमें करीबन 300 उम्मीदवारों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन अंतराष्टीय कवी, लेखक, श्री युगराजजी जैन, मंच संचालक श्री भरत एन. कोठारी और नरेश लोढा द्वारा किया गया।

‘आराधना’ के थाईलैंड शिविर की तैयारियां जोरों पर

मुंबई/गोडवाड ज्योती: हिन्दू धर्म एवं धार्मिक साधना, आराधना व जीवन के उपयोगी तत्वों के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यरत संस्था आराधना अपना पहला शिविर थाईलैंड के पटाया में आयोजित करने जा रही है। कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठकों और मुलाकातों का दौर शुरू हो चुका है, जिसका पहला पड़ाव 6 दिसंबर को गुजरात के सूरत में आयोजित किया गया। गुजरात स्थित सूरत में आयोजित ‘आराधना’ के शिविर को लेकर बैठक में गुजरात उद्योग जगत की कई प्रमुख हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिनमें आदित्य तिक्कू, जीतेंद्र सुराणा, महेंद्र गोल, संदीप डांगी, महादेव राठी, संजय बियानी, सुदर्शन श्यामसुखा एवं नीलेश जैन सहित कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि ‘आराधना’ द्वारा अतःकरण की शांति तथा विकारों पर विजय कैसे पाएं विषय पर अपने पहले शिविर का आयोजन थाईलैंड के पटाया में किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। यहां पांच दिवसीय शिविर के माध्यम से अतःकरण की साधना का अभ्यास, आराधना, साधना, योग, योगा, प्रवचन, अंतःकरण अवलोकन, अस्ट्रोलॉजी, टैरो आदि पर विषयों पर कार्यश

ऑनलाईन हस्तांतरण में खामी के कारण निजी स्कूलों की मान्यता की 95 फाइलें अटकी

जोधपुर/गोडवाड ज्योती: नियमों को दरकिनार कर शिक्षा विभाग से मान्यता लेने वाले निजी स्कूल पर अंकुश लगाने का रास्ता आखिरकार सरकार ने ढूंढ़ ही निकाला। दरअसल, जिस नियम से पूरे जोधपुर संभाग में निजी स्कूलों के मान्यता का ग्राफ नीचे आया है, वह है भूमि हस्तांतरण का नियम। हालांकि यह नियम है तो बहुत पुराना, लेकिन इस पर सख्ती ऑनलाइन सिस्टम शुरू करने के बाद आई है। राज्य सरकार ने पिछले साल एक सर्कुलर निकाला था, जिसमें निजी स्कूलों को मान्यता के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले स्कूल के लिए उपयोग में ली जाने वाली भूमि स्वयं के नाम से नही कर संस्था के नाम से करना था। साथ ही इसमें एक भी चूक से निजी स्कूलों के आवेदन के खारिज होने का प्रावधान भी था। इस नियम के लागू होते ही पाली जिले में वर्ष 2015-16 में 82 आवेदन प्राप्त हुए, इसमें से 81 निजी स्कूलों को मान्यता प्राप्त हुई और एक की मान्यता अन्य कारणों से अटका दी गई। इधर, जब सरकार ने इस पर सख्ती दिखाई तो निजी स्कूलों को मान्यता देने के मामले में सबसे ज्यादा फाइलें भी पाली के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लंबित हैं। पाली जिला शिक्षा अधिकारी के पास 102

सरकारी विद्यालयों में अध्ययन महज औपचारिकता

पाली/गोडवाड ज्योती: जिले के कुछ सरकारी विद्यालयों में अध्ययन महज औपचारिकता निभाने के लिए करवाया जा रहा है। पाली ब्लॉक करीब 75 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में से 19 विद्यालयों से पिछले वर्ष आठवीं बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का परिणाम 50 प्रतिशत से ज्यादा डी ग्रेड रहा। इसके अलावा सोजत, सुमेरपुर, रानी, जैतारण, रायपुर, देसूरी, बाली, मारवाड़ जंक्शन व रोहट की सूचना अभी तक जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजी ही नही गई है, जबकि पूरे दस ब्लॉक में 1287 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल है। इनमें से 700 से अधिक स्कूल तो उच्च प्राथमिक है। आठवीं बोर्ड की परीक्षा हालांकि वैकल्पिक थी लेकिन ऐसे परिणाम से अध्यापकों के विद्यालयों में पढ़ाने की स्थिति सामने आ गई है। अधिकारियों की माने तो 50 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों के डी ग्रेड आने का अर्थ है विद्यालय में 50 प्रतिशत से ज्यादा विद्यार्थी फेल हुए हैं। जिन विद्यालयों में परिणाम 50 प्रतिशत से कम रहा है। उनके शिक्षकों को नोटिस देने के लिए ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों को शिक्षकों के नाम कारण बताओ नोटिस दिए हैं। शिक्षकों का जवाब आने पर बीईईओ उस पर

ऐसी फकीरी पर विद्रोही का नमन ….

भारतीय जनता सर्द हवाओ मे सुबह की मॉर्निंग वाक भूलकर एक नयी वॉक मे लगी हुई है, उसे बैंक वॉक या एटीम वॉक बोल सकते है| मैं मानता हूँ कि परिवर्तन से अगर देशहित हो तो इसमे कोई बुराई नही मगर कुछ विचार मेरे जेहन मे आते है| प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गत 08 नवंबर को घोषित नोटबंदी का दुष्प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि नोटबंदी की घोषणा के बाद सरकार द्वारा जनता को यह आश्वासन दिया गया था कि 50 दिन में हालात सामान्य हो जाएंगे। परंतु 35 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक जनता को राहत मिलने की कोई किरण नजर नही आ रही है। नोटबंदी के समर्थन तथा विरोध के वक्तव्यों को दरकिनार कर केवल अर्थशास्त्रियों की बातों पर गौर किया जाए तो यही नजर आ रहा है कि प्रधानमंत्री का नोटबंदी का फैसला देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाला है। यकीनन उद्योग तथा व्यापार जगत में इसके दुष्परिणाम सामने भी आने लगे हैं। डॉलर की तुलना में रुपया कमजोर पड़ता जा रहा है। दूसरी तरफ नोटबंदी की घोषणा से लेकर अब तक इस विषय पर प्रधानमंत्री स्वयं अपने कई अलग-अलग बयान देते आ रहे हैं। जिस समय प्रधानमंत्री ने एक हजार व पांच सौ रुपये की प्रचलित कर

*केशरियाजी तीर्थ २० दिसम्बर भव्य प्रवेश दादा के दरबार मे*

* सुविशाल गच्छाधिपति लोकसन्तश्री वर्तमानाचार्य *श्रीमद्वि जयतंसेन सूरीश्र्वरजी म सा जी* *दिनांक 19 दिसम्बर 2016 सोमवार सुबह विहार कर मे गज मन्दिर किका भाई धर्मशाला मे विराजमान रहेगे* , *गच्छाधिपति श्री कल 20 दिसम्बर सुबह केशरियाजी तीर्थ मे विराजमान श्रीआदेश्वर दादा के दरबार मे अनेक श्रीसंघ के सदस्यो साथ दर्शन वन्दन करने गाजे -बाजे से पधारेगे* श्री केशरियाजी तीर्थ से मगंलवार शाम को विहार आगे उदयपुर की ओर रहेगा| *23दिसम्बर को विहार कर* *श्री राजेन्द्र-शान्ती विहार काया तीर्थ के प्रांगण मे मंगल पर्दापण* ✍🏽 ब्रजेश बोहरा नागदा

आपकी हथेली में हैं ऐसे निशान तो आप भी बनेंगे करोड़पति

समुद्रशास्‍त्र में बताया गया है क‌ि व्यक्त‌ि की हथेली में मौजूद कुछ रेखाओं को देखकर उनकी आर्थ‌िक स्‍थ‌ित‌ि को जाना जा सकता है। कुछ रेखाएं ऐसी होती हैं ज‌िन्हें देखकर यह साफ कहा जा सकता है क‌ि व्यक्त‌ि करोड़पत‌ि होगा। अमीर लोगों को देखकर अगर आपके मन में टीस उठती है कि काश आप भी अमीर होते। आपके पास भी बड़ा सा बंगला, गाड़ी होती तो निराशा और ख्यालों के भंवर से निकलिए। देखिए अपनी हथेली और जानिए कि आपकी किस्मत में करोड़पति बनना लिखा है या नही? यहां हम आपको हथेली में मौजूद कुछ ऐसे चिन्हों के बारे में बता रहे हैं, जो लखपति और करोड़पति लोगों की हथेली में पाए जाते हैं। Ø हथेली भारी हो और उंगल‌ियों का आधार भी बराबर है साथ ही भाग्य रेखा एक से अध‌िक हो तो यह संकेत है क‌ि आपका भाग्‍य कई ओर से लाभ द‌िलाएगा। ऐसे व्यक्त‌ि को अचानक धन लाभ म‌िलता है और करोड़पत‌ि बन जाता है। Ø हथेली में अनामिका उंगली के ठीक ऊपर सूर्य पर्वत स्थित होता है। यहां तक आने वाली रेखा सूर्य रेखा कहलाती है जिनकी हथेली में इस रेखा के ऊपर स्टार यानी सितारे का चिन्ह होता है, वह धनवान होने के साथ ही सम्मानित और मशहूर होते हैं। Ø मध्