Skip to main content

Posts

Showing posts from November 6, 2016

जापान में पीएम मोदी बोले- गंगाजी में कोई एक रुपया भी नहीं डालता था अब 500-1000 के नोट बह रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने के फैसले को एक बहुत बड़ा स्वच्छता अभियान बताते हुए शनिवार को कहा कि यह योजना किसी को तकलीफ देने के लिए नहीं है और उनकी टीम के लोगों को होने वाली कठिनाइयों को दूर करने के उपाय कर रही है। जापान की यात्रा के अंतिम चरण में मोदी ने देश के दक्षिणी हिस्से में ओसाका के समीप कोबे में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि आठ नवंबर की रात को पांच सौ रुपए एवं 1000 रुपये के नोट बंद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना को गुप्त रखना बहुत महत्वपूर्ण था, इसे किसी को बताया नहीं जा सकता था। भारत के लोगों को सलाम करता हूं उन्होंने कहा कि मैं भारत के लोगों को सलाम करता हूं जिन्होंने इस कदम की सराहना की है और तमाम कठिनाइयों के बावजूद हमारा समर्थन किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये बहुत बड़ा स्वच्छता अभियान है, यह किसी को तकलीफ देने के लिए नहीं है। 30 दिसंबर तक किसी को कोई समस्या नहीं होगी। जो कुछ भी आपका धन है, वह आपको मिलेगा। मैं कठिनाइयों पर ध्यान दे रहा हूं, हमारी टीम रास्ते खोज रही है। लेकिन स्वाभाविक रूप से मैं इसे किसी से सा

पाली : पशुपालकों को जयपुर में मिला पुरस्कार, खिले पशुपालकों के चेहरे

पाली। पिछले कई साल से पशुपालन के क्षेत्र में अपना योगदान दे रही आधी आबादी को भी पहली बार शुक्रवार को राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय एग्रोटेक मीट में पुरस्कार व पारितोषिक पाकर जिले के सभी पशुपालकों के चेहरे खिल उठे। महिला पशुपालकों ने राज्य सरकार व पशुपालन विभाग द्वारा इस बार महिलाओं को सम्मानित किए जाने के इस नवाचार को भी सराहा। उल्लेखनीय है कि जिले की कुल 12 महिला पशुपालकों को सम्मानित किया गया। जिले का पहला व दूसरा पुरस्कार क्रमश: बाली के डूगरली गांव निवासी उषा देवी व मारवाड़ जंक्शन के दुदोड़ गांव निवासी मेता देवी के नाम रहा।

किसी भी वक्त बंद हो सकते हैं १०० और ५० रुपये के नोट !

मुंबई। ५००-१००० के नोट बंद होने के बाद ऐसी खबर सामने आ रही है कि लोग अब १०० और ५० रुपये के नोट घरों में जमा कर रजे हैं। मगर ये खबर शायद उन्हें झटका दे सकता है कि जल्द ही १०० और ५० रुपये के नोट भी बंद हो सकते हैं। खबरों की मानें तो जल्द ही सरकार १०० और ५० रुपये के नोट भी ठीक उसी तर्ज पर बंद करने जा रही है जिस तरह से ५०० और १००० रुपये के नोट बंद किये गये थे। हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि अगले साल इसपर निर्णय लिया जा सकता है।

चातुर्मास की आराधना का क्रम चलता रहे निरंतर: लोकसंत

रतलाम 11 नवम्बर 16 । चातुर्मास का अवसर आराधना के लिए सर्वोतम है। चातुर्मास में हमारे द्वारा जो आराधना हुई है, उसका क्रम निरंतर चलना चाहिए। संसार में सोचा हुआ नही होता, लेकिन नहीं सोचा हुआ हो जाता है। ऐसी विचित्रताओं से भरे संसार में धर्म को सदैव साथ रखना चाहिए, क्योंकि वही हमारे साथ हमेशा रहता है । धर्म का अंश हमें हर प्रतिकूलता से मुक्त करके पुन: अनुकूलता में ले जाता है । यह उद्गार लोकसन्त, आचार्य, गच्छाधिपति, श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा. ने जयन्तसेन धाम में आए गुरुभक्तों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर ने धर्म का जो मार्ग बताया है, उसका अनुसरण करके हर व्यक्ति मोक्ष प्राप्त कर सकता है । महावीर को इसलिए सिर्फ सुनने तक सीमित न रखें, अपने जीवन और आचरण में लाएं । लोकसन्तश्री से शुक्रवार को प्रसिद्ध कवि एवं चिन्तक प्रो. अजहर हाशमी, योगाचार्य ओम चौरसिया व पूर्व सिविल सर्जन डॉ. कैप्टन एन.के. शाह. ने सहित कई गुरुभक्तों ने दर्शन-वन्दन कर आशीर्वाद प्राप्त किया । उत्तराध्ययन सूर्त के हर शब्द में अनन्त शक्ति: मुनिराजश्री मुनिराजश्री निपुणरत्न विजयजी म.सा

मुंबई में सोने का भाव 42 हजार के पार

मुंबई । काला धन के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कड़े फैसले और ५०० और १००० के पुराने नोट बंद करने के बाद सर्राफा बाजार में बुधवार शाम तक सोने के दाम ३४ हजार से बढ़कर ४२ हजार रुपये तोले तक पहुंचने की खबर है। वहीं सूत्रों की मानें तो काला बाजार में सोने की कीमत डेढ़ लाख रुपये तोला पहुंच गई है। दरअसल आभूषणों की दुकानों पर मौजूद रहे कुछ लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा मंगलवार मध्यरात्रि से ५०० और १००० रुपये के नोटों को कानूनन अमान्य करने की घोषणा के बाद बड़ी तादाद में लोग इस मूल्य के नोट लेकर जेवरात की स्थानीय दुकानों पर पहुंचे और इस मुद्रा को खपाने के लिये स्वर्णाभूषणों की जमकर खरीददारी कर रहे हैं। वहीं सर्राफा बाजार से जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि, ५००-१००० के पुराने नोट बंद होने की सूचना मिलते ही काला धन रखने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है, वे अपने करोड़ों रुपये गोल्ड में बदलने की जुगत में लगे हैं, यही वजह है कि ब्लैक मार्केट में सोना के बड़े सौदे डेढ़ लाख रुपये तोला के हिसाब से हो रहे हैं। मगर कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा नहीं हो सकता ये खबरें गलत हैं। दूसरी ओर बाजार के गलियारों

10000 से ज्यादा रुपये का टिकट कैंसल कराने पर नकद भुगतान नहीं करेगा रेलवे

रेलवे ने नौ, 10, 11 तारीख को असामान्य आरक्षण को रद्द कराने पर 10 हज़ार रुपये से अधिक की रिफंड की राशि नकद न देकर उसका भुगतान बैंक खाते में करने का फैसला किया है। रेलवे बोर्ड के प्रवक्ता अनिल कुमार सक्सेना ने आज यहां बताया कि सरकार द्वारा पांच सौ और एक हज़ार रुपये के नोट रद्द किये जाने के बाद रेलवे की आरक्षित टिकटों की बुकिंग में असामान्य वृद्धि देखी गयी है। लोगों ने लाखों रुपये के टिकटों बुक कराये हैं। सतर्कता विभाग के निर्देश पर रेलवे ने इसे रोकने के लिये कुछ कदम उठाये हैं। श्री सक्सेना ने बताया कि ऐसे टिकट बुक कराने के बाद उसे रद्द कराके बाकी राशि को सफेद करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। दस हज़ार रुपये से अधिक की रिफंड राशि का भुगतान नकद नहीं किया जायेगा। टिकट रद्द कराने पर बुकिंग कराने वाले को एक टीडीआर के साथ उससे पैन नंबर एवं बैंक खाता नंबर लेकर उसमें भुगतान किया जायेगा एवं उस राशि की पूरी जानकारी ली जायेगी। उन्होंने बताया कि 10 हजार रुपये से कम की रिफंड राशि को उपलब्ध होने पर नकद दिया जा सकता है। अन्यथा उस वक्त टीडीआर लेकर रिफंड राशि की रसीद दी जायेगी और एक निश्चित समय बा

*🙏🏽 *उद्घाटन महूर्त* 🙏🏽

*परम पूज्य राष्ट्रसंत आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयंतसेन सुरिश्वर म सा की प्रेरणा व आशीर्वाद से* *श्री जयंतसेन आराधना भवन* *का उदघाटन दिनांक 10/11/2016 गुरुवार को श्री शांतिनाथ जिनालय जैन कालोनी में साध्वी डॉ* *प्रीतिदर्शना श्री जी म सा की निश्रा में होने जा रहा है* *प्रवचन - 10 बजे से* *मुहूर्त - 11:30 बजे* *गुरुदेव की पूजन महिला *परिषद द्वारा दोपहर 1 :30 बजे* *सपरिवार सभी कार्यक्रम मे पधार कर धर्म जागरण का परिचय देवे* 🙏🏾. विनती _ श्री राजेन्द्र सूरि जैन ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट व श्रीसंघ नागदा

मिशन स्कूल के गल्र्स हाॅस्टल का किया चिकित्सा विभाग के दल ने दौरा

अजमेर, 8 नवम्बर। चिकित्सा विभाग के दल ने मंगलवार को मिशन स्कूल के गल्र्स हाॅस्टल का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लाल थदानी ने बताया कि अजमेर स्थित मिशन स्कूल के गल्र्स हाॅस्टल की साफ.-सफाई एवं स्वच्छता के बारे में समीक्षा के लिए चिकित्सा विभाग के दल द्वारा किया गया। दल ने हाॅस्टल की समस्त ईमारत का निरीक्षण किया। कमरों तथा परिसर की साफ सफाई के बारे में समीक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच भी की गई। डाॅ. थदानी ने हाॅस्टल के आसपास के क्षेत्रा में फोगिंग करने के लिए भी निर्देश प्रदान किए।

धर्म स्वयं के लिए ही नहीं, सबके लिए उपयोगी हो - लोकसन्तश्री चैत्य परिपाटी के बाद आयोजित हुई धर्मसभा

रतलाम 8 नवम्बर 16। लोकसन्त, आचार्य, गच्छाधिपति, श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा. के सान्निध्य में मंगलवार को जयन्तसेन धाम से कस्तूरबा नगर स्थित श्री नमिनाथ जैन मंदिर की भव्य चैत्य परिपाटी निकाली गई । परमात्मा के दर्शन-वन्दन के बाद हुई धर्मसभा में लोकसन्तश्री ने कहा कि जीवन को सफल करने के लिए परमात्मा ने धर्म का मार्ग बताया है । धर्म को धारण करने वाला हर समय शुभ भाव में रहता है । धर्म स्वयं के लिए ही नहीं, बल्कि सभी के लिए उपयोगी बनना चाहिए। चैत्य परिपाटी में लोकसन्तश्री के साथ मुनिमण्डल व साध्वीवृन्द भी शामिल हुए। मार्ग में कई स्थानों पर गुरुभक्तों ने गहूली कर आशीर्वाद प्राप्त किया। गाजे-बाजे के साथ निकली चैत्य परिपाटी जब कस्तूरबा नगर स्थित श्री नमिनाथ जैन मंदिर पहुंची तो क्षेर्तवासियों ने उत्साह एवं उल्लास के साथ स्वागत किया। लोकसन्तश्री ने आशीर्वचन में दान-धर्म की महत्ता बताई और कहा कि भूतकाल में अनेक पुण्यात्माओं ने अपने गुरु के मार्गदर्शन में दान की नदियां बहाई है। वर्तमान में भी ऐसे ही प्रसंग दिख रहे हैं। धर्म कभी निष्फल नहीं जाता, इसलिए जीवन में हर समय धर्म का

श्री पुष्कर पशु मेला 2016 मेला क्षेत्रा में पशु पालकों को मिल रही है निःशुल्क पशु चिकित्सा 24 घण्टे उपलब्ध है पशु चिकित्सा सुविधा

श्री पुष्कर पशु मेला 2016 मेला क्षेत्रा में पशु पालकों को मिल रही है निःशुल्क पशु चिकित्सा 24 घण्टे उपलब्ध है पशु चिकित्सा सुविधा अजमेर, 8 नवम्बर। अन्र्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में पशु पालकों को पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पशु पालन विभाग द्वारा 24 घण्टे निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवायी जा रही है। पशु पालन विभाग के उप निदेशक एवं पुष्कर मेला अधिकारी डाॅ. श्याम सुन्दर चन्दावत ने बताया कि पुष्कर मेले में पशु पालकों एवं व्यापारियों के पशुओं की चिकित्सा के लिए विभाग द्वारा मेला मैदान के सामने स्थित पशु चिकित्सालय तथा दडा स्थित पशु चिकित्सालय एवं एक मोबाइल यूनिट के माध्यम से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवायी गई है। इससे पशु पालक मेला अवधि के दौरान 24 घण्टे पशुओं का निःशुल्क उपचार करवा सकेंगे। विभाग द्वारा अब तक 613 पशुओं का निःशुल्क उपचार किया गया है।

बाड़मेर संविदा महिला कर्मचारी के साथ मिल जिला परिषद के एक कार्मिक को ब्लैकमेल करने का सनसनी खेज मामला।।

पुलिस अधीक्षक बाड़मेर संज्ञान ले इस मामले में।। बाड़मेर बाड़मेर जिला परिषद में संविदा पर लगी एक महिला कार्मिक द्वारा अपने विभागीय कार्मिक के साथ की गयी चेट को आधार बना कुछ कथित ब्लैकमेलरों के साथ मिल कर इस कार्मिक को पिछले चार माह से ब्लैकमेल किया जा रहा।मानसिक अवसाद से गुजर रहे इस कार्मिक ने अपनी इज्जत बचाने के लिए कार्यालय के कुछ सहयोगियों के माध्यम से एक बार महिला कार्मिक को पैसे देकर समझौता भी कर लिया था।मगर दीवाली से चार रोज पूर्व व्हाट्सअप पे एक पूर्व नियोजित सन्देश इन ब्लैकमेलरों द्वारा प्रसारित किया गया कि जिला परिषद का एक अधिकारी सहकर्मी के साथ शोषण ।।जल्द खुलासा ।।दूसरे दिन दो युवक जिला परिषद पहुँचते हे।जिला परिषद कार्यालय को शूट कर वीडियो बनाते हैं।ऑफिस में हड़कम्प मचता हैं। कार्यालय का एक अधिकारी इनको बुला के समझाईस करता हैं।जिनका जवाब होता है लड़की ने बयान दिया हैं। अधिकारी की मध्यस्तता से फिर समझौता होता हैं। दीवाली के 5 दिन बाद फिर इन युवकों द्वारा नरेगा के अधिकारी से इस प्रकरण पर बयान लिया जाता हैं। फिर उनमें से एक युवक इस महिला कार्मिक के साथ कार्यालय से बाहर एकांत में क

पाकिस्तानी गोलीबारी में सीमा पर एक और जवान शहीद, भारतीय सैनिकों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

जम्मू पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किए जाने के बाद दोनों देशों के बीच जारी गोलीबारी में मंगलवार को भारत का एक और जवान शहीद हो गया। सुबह के वक्त पाकिस्तान ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए बीएसएफ की चौकियों को निशाना बनाया। इसके जवाब में भारतीय जवानों की ओर से भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया। भारतीय सैनिकों की कार्रवाई में पाक की कई चौकियां तबाह हो गईं। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने सुबह आठ बजकर 45 मिनट से नियंत्रण रेखा पर नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी शुरू कर दी थी। इससे पहले सोमवार को पाक सैनिकों ने पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में गोलीबारी की थी। इस बीच दोनों देशों के बीच राजनयिक स्तर पर भी तनाव खासा बढ़ गया है। इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास में मौजूद 8 लोगों पर अवांछित गतिविधियों में शामिल होने के कथित आरोप के बाद भारत ने इन लोगों को वापस बुला लिया है। भारत ने पाकिस्तान के इन आरोपों की यह कहते हुए निंदा की है कि इन लोगों पर बिना किसी सबूत के ही गंभीर आरोप लगाए गए। यही नहीं ऐसा करके भारतीय राजनयिकों की सुरक्ष

चोरी के कटर से चुराई करोड़ों की मूर्तियां, बेचने की फिराक में आए हाथ में

उदयपुर। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में गत दिनों एक जैन मंदिर से 500 वर्ष पुरानी और वर्तमान में करोड़ों की किमत रखने वाली मूर्तियों को चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने चोरी के एक कटर से मंदिर की तीन तरह की सुरक्षा को भेदते हुए बहुमूल्य मूर्तियां चोरी कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 मूर्तियों को बरामद कर लिया है और शेष 3 मूर्तियों को बरामद करने के लिए पुलिस की एक टीम को भेजा गया है। बेचने की फिराक मेें घूम रहे आरोपियों को पुलिस ने दबोचा । जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि सवीना में स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में 24 अक्टूबर की रात्रि को अज्ञात चोर छत वाले रास्ते पर लग रहे दरवाजे को तोड़ अंदर घुस गए। चोरों ने मंदिर में ही एक अन्य मुख्य गेेट को तोड़ा। चोरों ने मंदिर में ही निज मंदिर के दरवाजे के उपर लग रही जालियों में से तीन से चार जालियां तोड़ी और अंदर घुस जिन मंदिर में स्थित करीब 500 वर्ष पुरानी चौबीस भगवान की मूर्ति को चोरी कर लिया। इसके साथ ही मंदिर में विभिन्न जगहों पर स्थापित भगवान नंदीश्वरजी, भगवान

भारत के 'स्मॉग बम' से पाकिस्तान घबराया

नई दिल्ली: पाकिस्तान भले ही भारत के परमाणु बम से न डरा हो लेकिन अब भारत के स्मॉग बम ने उसे बचने के उपाय ढूढने के लिए मजबूर जरूर कर दिया है। दरअसल, पिछले एक सप्ताह से दिल्ली और एनसीआर में फैले धुंध और वायु प्रदूषण से पाकिस्तान के लाहौर और कराची भी प्रभावित होने लगे हैं। पंजाब से सटा लाहौर और कराची इस स्मॉग को देखकर हैरान और परेशान दोनों हैं। दिल्ली की तरह ही पाकिस्तान के लाहौर में भी पिछले कुछ दिनों से धुंध छाई हुई है। इस धुंध की वजह से यहां लोगों को सांसों और आंखों में संक्रमण जैसे कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान के मौसम विभाग ने लोगों को आगाह करते हुए इस धुंध से आगामी नवम्बर-दिसंबर तक बच के रहने की सलाह दी है। पाकिस्तान के उच्चाधिकारियों ने पाकिस्तान में फैले इस स्मॉग के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि भारत के पंजाब प्रांत के किसान इस वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेदार है। ये किसान खेतों में फसल काटने के बाद भूसा वहीं जला देते हैं। जिससे वायु बहुत हद तक प्रभावित होती है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के साथ-साथ कराची, इस्लामाबाद और कुछ अन्य औद्योगिक शहरों

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल का पाली के कपड़ा उद्योग को फिर झटका, 22 नवम्बर को होगी सुनवाई

पाली. पिछले 70 दिन से बंद पाली के कपड़ा उद्योग को राहत की बजाय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने झटका दिया है। सोमवार की पेशी के बाद जहां सभी इकाइयां शुरू होने की उम्मीद लगा रहे थे तो वहीं एनजीटी ने अब तक के हाईकोर्ट के आदेशों और एनजीटी के निर्देशों की पालना रिपोर्ट मांग कर सभी को चौंका दिया है। अब 7 दिन का समय इन पालना रिपोर्ट को सौंपने के लिए दिया गया है। 22 नवम्बर को मामले की अगली सुनवाई होगी।

हर जिले में बधिर एवं मंदबुद्धि विद्यालय के लिए 50 लाख का प्रावधान - श्री काश्यप लोकसन्तश्री की निश्रा में हुआ भवन के द्वितीय खण्ड का लोकार्पण

रतलाम 7 नवम्बर 16। लोकसन्त, आचार्य, गच्छाधिपति श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा. की पावन निश्रा में सोमवार को जनचेतना परिषद् द्वारा संचालित बधिर एवं मंदबुद्धि विद्यालय भवन के द्वितीय खण्ड का समारोहपूर्वक लोकार्पण किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष व विधायक चेतन्य काश्यप थे। उन्होंने भवन लोकार्पण के बाद घोषणा की कि योजना आयोग प्रदेश के हर जिले में बधिर एवं मंदबुद्धि विद्यालय के लिए 50 लाख रुपए का प्रावधान करेगा । रतलाम के बधिर एवं मंदबुद्धि विद्यालय में द्वितीय खण्ड का निर्माण श्री काश्यप द्वारा प्रदत्त विधायक निधि के 14 लाख 50 हजार रुपए से नगर पालिक निगम द्वारा किया गया है। लोकार्पण समारोह में महापौर डॉ. सुनीता यार्दे एवं भाजपा जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित विशेष रुप से उपस्थित रहे। लोकसन्तश्री के समक्ष प्रारम्भ में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया लोकसन्तश्री का चित्र एवं ग्रिटिंग कार्ड भी भेंट किए गए। जनचेतना परिषद् पदाधिकारियों ने राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष व विधायक श्री काश्यप का शॉल, श्रीफल व स्मृत

J-K: शोपियां में एनकाउंटर, हिजबुल आतंकी ढेर, दो जवान घायल

सुरक्षाबलों ने दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को ढेर कर दिया. ये एनकाउंटर सोमवार सुबह शोपियां में स्थ‍ित दंगम वंगम गांव में हुआ. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आतंकियों से मुठभेड़ में दो भारतीय जवान भी घायल हुए हैं. सुरक्षाबलों ने एक एके-47 राइफल और गोला-बारूद भी बरामद किया है. पाकिस्तान की फायरिंग में दो भारतीय जवान शहीद इससे पहले रविवार सुबह पूंछ के सौजियां में पाकिस्तान की तरफ से हुई फायरिंग में दो भारतीय जवान शहीद हो गए, जबकि दो महिलाएं और बीएसएफ के एक अफसर घायल हो गए. कृष्णाघाटी में पाकिस्तानी सेना ने दो बार घुसपैठ की कोशिश कराने के लिए गोलियां चलाईं, सेना के कॉन्स्टेबल गुरसेवक सिंह की मौत हो गई. हालांकि घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई| जम्मू कश्मीर में 250-300 आतंकी सक्रिय पिछले कुछ महीनों से आतंकवाद से त्रस्त जम्मू-कश्मीर को राहत मिलती नहीं दिख रही है. खबर है कि अभी भी राज्य में 250-300 आतंकी सक्रिय हैं. जम्मू-कश्मीर के महानिदेशक राजेंद्र कुमार ने कहा कि सीमा पर जारी घुसपैठ एक चिंता का विषय है.

काश्यप का सम्मान, उनके कार्य का सम्मान - लोकसन्तश्री

रतलाम की विभिन्न संस्थाओं ने की चातुर्मास आयोजन की अनुमोदना रतलाम 6 नवम्बर 16। लोकसन्त, आचार्य, गच्छाधिपति, श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा. की उपस्थिति में रविवार को रतलाम की विभिन्न संस्थाओं ने चातुर्मास आयोजक व राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप का सम्मान किया। समारोह को संबोधित करते हुए लोकसन्तश्री ने कहा कि शहर की संस्थाएं यह सम्मान कर रही हैं, पर यदि पूरा रतलाम भी श्री काश्यप का सम्मान करे तो कम है । उनके कार्य अनुमोदनीय हैं, वे किसी जाति, समाज और क्षेत्र तक सीमित नहीं हैं। उनका कार्यक्षेत्र काफी विस्तृत है। लोकसन्तश्री ने कहा कि रतलाम बहुत भाग्यशाली है, जो उसे चेतन्यजी काश्यप जैसा चिन्तक और जनहितैषी नेतृत्व मिला है । उनका सम्मान कार्यकर्ता के रुप में हो रहा है लेकिन वास्तव में यह उनके कार्य का सम्मान है । कार्य नहीं करो तो कोई सम्मान नहीं होता । वे चातुर्मास के लिए जबसे रतलाम आए हैं, तबसे श्री काश्यप का सम्मान हो रहा है । विशिष्ट कार्यों के कारण ही उन्हें अब रतलाम के साथ पूरे प्रदेश की योजनाएं बनाने का जिम्मा मिला है, इससे उनकी जवाबदारी बढ़ गई है । उन्होंने रतलाम

मोक्ष का प्रवेश द्वार है ज्ञान - लोकसन्त श्री जयन्तसेन धाम में श्रद्धा से मनाई ज्ञानपंचमी

रतलाम 5 नवम्बर 16 । जयन्तसेन धाम में शनिवार को लोकसन्त आचार्य व गच्छाधिपति श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा. की निश्रा में ज्ञानपंचमी का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया । इस मौेके पर ज्ञान पूजा का आयोजन हुआ । लोकसन्तश्री ने धर्मावलंबियों को संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञान के बिना कुछ संभव नहीं है । ज्ञानी और अज्ञानी का भेद उसकी रुचि के अनुसार होता है । ज्ञान गुरु से ही प्राप्त होता है । गुरु के माध्यम से मिलने वाला एक शब्द भी मोक्ष के द्वार खोल देता है । सही मायने में ज्ञान ही मोक्ष का द्वार है। लोकसन्तश्री ने दूर-दूर से आए भक्तों और श्रद्धालुओं को कहा कि ज्ञानी की रुचि सद्गुण प्राप्ति, सद्भाव वृद्धि, समता में स्थिरता और आत्मस्वरुप में लीन रहने की होती है । अज्ञानी हमेशा संसार के सुख और परभावों में रहता है । ज्ञानी ज्ञान में अज्ञानी अज्ञान में मस्त रहता है । प्रत्येक व्यक्ति की स्थिति का आंकलन उसके देखने, सुनने और बोलने की पसंद के आधार पर हो जाता है । ज्ञान गुरु से मिलता है तो मोक्ष तक ले जाता है लेकिन अधिक ज्ञान अहंकार भी प्रकट कर देता है । दम्भ नहीं करने वाला ही सच्चा ज्ञानी होता है