Skip to main content

Posts

Showing posts from November 1, 2015

ओसवाल उत्कर्श महिला मंडल का सम्मेलन सम्पन्न।

ओसवाल उत्कर्श महिला मंडल घाटकोपर झोन-5 की तरफ से आर.सी.टी. माॅल सभागृह घाटकोपर (प.) में महिलाओं का एक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की प्रमुख अतिथि षोभा इंदाणी (पुना) ने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का उद्घाटन किया ।  कार्यप्रमुख श्रीमती अल्का डोका ने स्वागत भाशण तथा मीना साबद्रा ने गणेष वंदना ‘वक्रतुण्ड महाकाय’’ प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में समाज रत्न से सम्मानित मुंबई के प्रसिध्द भवन निर्माता सुभाश रूणवाल को षाल व पुश्पगुच्छ देकर मंडल मार्गदर्षक चंदा रूणवाल ने महिला मंडल की तरफ से उनका स्वागत किया ।  महामंत्री दिपाली सुबद्रा ने महिलाओं को कार्यक्रम के रूपरेखा की जानकारी दी ।  षोभा इंदाणी ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की तर्ज पर अपने ‘मन की बात’ सैंेकड़ो महिलाओं के समक्ष रखी ।  सुभाश रूणवाल ने महिलाओं को कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई और षुभकामनाएं दी । उन्होंने महिला मंडल को इस तरह के अगामी आयोजन के लिए भी अपनी तरफ से भरपूर सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम में ‘‘किचन क्विन’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।  विजेता प्रतिभागिओं को आकर्शक उपहार देकर उन्हे पुरस्कृत किया गया । महि

मरुधर महिला शिक्षण संघ का 58वा वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न

रानी/गोडवाड ज्योती: नारी शिक्षा को प्रोत्साहित करती राजस्थान के गोडवाड़ क्षेत्र की मरुधर महिला शिक्षण संघ द्वारा संचालित मरुधर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, लीलादेवी पारसमल संचेती कन्या महाविद्यालय तथा अंग्रेजी उच्च माध्यमिक विद्यालय का 58वा वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमे विद्यालय की छात्राओ में छुपे नृत्य, नाटिका आदि के सांस्कृतिक हुनर को एक विस्तृत मंच प्रदान किया| सांस्कृतिक समारोह का शुभारंभ छात्राओं द्वारा गणेश वंदना कर किया गया| इस वार्षिकोत्सव समारोह में जोधपुर हाईकोर्ट के न्यायाधिपति डॉ . श्री विनीत कोठारी , समारोह अध्यक्ष सेलो ग्रुप के चेयरमैन श्रीमान घिसु लाल जी बदामिया सहित श्री हरीश जी सुराणा , श्री जयंतजी जैन , श्री रतनचंद जी ओसवाल , श्री भरत जी परमार , श्री पोपटलाल जी   सुं देशा , श्री फतेहचंद जी राणावत , श्री उत्तम जी जैन , श्री माणिकलाल जी शाह , श्री कैलाश जी कावेडि़या , श्री मुकेश जी भंडारी   आदि उपस्थित थे|                          समारोह में मुख्य अति थि यो द्वारा जीवन में शिक्षा की महत्वपुर्णता और नारी शिक्षा को बढावा देने हेतु मार्गदर्शन कर
मातृह्रदया साध्वीश्री कोमललताश्रीजी म.सा. की गुणानुवाद सभा संपन्न मुंबई / गोडवाड ज्योती : प . पु . गच्छाधिपति राष्ट्रसंत जैनाचार्य श्रीमद विजय जयंतसेन सुरिश्वरजी म . सा . की आज्ञानुवर्तीनी मातृह्र्दया प . पु . साध्वीश्री कोमललताश्रीजी म . सा . का दिनांक 16/10/2015 को राजेंद्रसुरी जैन ज्ञान मंदिर - खेतवाडी में नवकार स्मरण करते हुये समाधीपुर्वक देवलोकगमन हो गया , जिसकी गुणानुवाद सभा का आयोजन प . पु . मुनिश्री वैभवरत्न विजयजी म . सा ., मुनिश्री चंद्रयशविजयजी म . सा ., साध्वी श्री शासनलताश्रीजी म . स . , साध्वी श्री अनेकांतलताश्रीजी म . सा . आदि ठाणा की निश्रा में अयोजित की गयी | मुनिश्री वैभवरत्नविजयजी ने कहा कि पुण्यशाली आत्मा ने सारे सुयोग प्राप्तकर समाधिमरण को प्राप्त किया | मुनिश्री चंद्र्यशविजयजी म . सा . ने अपने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि अपने गच्छ समुदाय में वह प्रवर्तिनी पद पर न होते हुए भी उनके समान थी | उनकी सरलता ह्रदय को छूने वाली थी | साध्वी श्री अनेकांतलताश्रीजी ने उनकी अप्रमत्त दिनचर्या का वर्णन करते हुए कई प्रसंग बताये | साथ ही आचार्य श्री जयंतसेन सुरिश्वरजी म