Skip to main content

Posts

Showing posts from February 6, 2022

श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय वरकाणा ने 95वां स्थापना दिवस मनाया

श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय वरकाणा ने 95वां स्थापना दिवस मनाया   रानी/ गोडवाड ज्योती: श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय वरकाणा का 95वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर संस्थान द्वारा संचालित इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं बदामिया पीजी महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकर्मो की प्रस्तुति दी ,  जिसमें सरस्वती वंदना ,  गुरु वल्लभ स्तुति के साथ गुरु विजय वल्लभ की जीवनी पर प्रकाश डाला। संस्था सचिव रमेश आर जैन ने बताया कि 1927 में जैन आचार्य गुरु विजय वल्लभ ने  गोडवाड़ क्षेत्र में इस शिक्षण संस्था की नींव डाली ,  जिसकी बदौलत आज पूरा क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर है। कोषाध्यक्ष मुकेश भंडारी एवं सह सचिव विजय सुराणा ने बताया कि सात विद्यार्थियों से आरम्भ हुए इस विद्यालय में क्षेत्र के सैकड़ों प्रतिभाओ ने देश-विदेश में व्यापार एवं अन्य सेवाओ में अपना व अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल कोठारी ,  प्राचार्य सचेन्द्र बोहरा ,  प्रधानाचार्य अमिता गांधी ने विद्यार्थियों से गुरु विजय वल्लभ के जीवन से जुड़े विभिन्

श्री मुनिसुव्रत स्वामी जैन मित्र मंडल पुण्यधाम-लोढाधाम बस यात्रा प्रवास का उद्धघाटन नरेन्द्र मेहता के हाथो संपन्न

श्री मुनिसुव्रत स्वामी जैन मित्र मंडल पुण्यधाम-लोढाधाम बस यात्रा प्रवास का उद्धघाटन नरेन्द्र मेहता के हाथो संपन्न मुंबई/ गोडवाड ज्योती: श्री मुनिसुव्रत स्वामी जैन मित्र मंडल मिरा-भायंदर द्वारा आयोजित प्रति शनिवार लोढा धाम-पुण्यधाम तीर्थ यात्रा कोरोना काल पश्चात दिनांक 05/02/22 शनिवार को फिर से शुरू की गई ,  जिसका उद्धघाटन  मीरा-भायंदर के मा. आमदार नरेन्द्र मेहता (देसूरी) के हाथों बस को हरी झंडी दिखाकर हर्षोल्लास के साथ किया गया |  ज्ञात रहे कि पिछले 15 वर्षों से नरेन्द्र मेहता पुण्यधाम-लोढा धाम बस सेवा उपलब्ध करा रहे है और मंडल के हर कार्य मे हमेशा तन-मन-धन से समर्पित रहते है। इस यात्रा के पुन: उद्धघाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि श्री मुनिसुव्रत स्वामी जैन मित्र मंडल इतना शुभ कार्य कर रहा है। मैं तो इसमें निमित्त मात्र बना हूँ |  मण्डल के हर कार्य में हमेशा तन-मन-धन से समर्पित रहूँगा। इस अवसर पर नगरसेविका सुनीता जैन ,  डॉ. रमेश जैन ,  पियुष धामी ,  अंकुर भाई ,  संजय रांका ,  महेंद्र जैन ,  महेन्द्र जोधावत ,  परेश शाह , चेतन मेहता सहित मंडल सदस्य उपस्थित थे। यह ज

श्री पार्श्वनाथ जैन इंग्लिश मीडियम स्कूल-वरकाणा द्वारा उद्योगपति व समाजसेवी घीसुलालजी बदामिया को श्रद्धांजलि

श्री पार्श्वनाथ जैन इंग्लिश मीडियम स्कूल-वरकाणा द्वारा उद्योगपति व समाजसेवी घीसुलालजी बदामिया को श्रद्धांजलि रानी/ गोडवाड ज्योती: समाजसेवी घीसुलालजी बदामिया को श्रद्धांजलि देकर उनके सामाजिक सरोकारों में दिए योगदान को याद किया गया। श्री पार्श्वनाथ जैन इंग्लिश मीडियम स्कूल-वरकाणा में आयोजित श्रद्धांजली सभा में सीईओ अनिल कोठारी ने बताया कि ‘सेलो ग्रुप ऑफ कम्पनी’ के आधार स्तंभ स्व. घीसूलाल बदामिया की लगन से एक ब्रांड बन गया है। प्रधानाचार्य अमिता भंडारी ने विद्यार्थियों को बताया कि सादड़ी निवासी स्वर्गीय बदामिया ने अपनी व्यवसाय की यात्रा वर्ष 1956 में मुम्बई के उपनगर गोरेगांव में प्लास्टिक की चूड़ी व चप्पल बनाने से शुरू की। बाद में स्वर्गीय बदामिया ने प्लास्टिक उद्योग में सैलो ब्रांड को विश्व में पहचान दिलाई। 1956 में मात्र दो उत्पाद चूड़ी और चप्पलें से शुरू हुआ सैलो ग्रुप आज 850 से अधिक उत्पाद के साथ विश्व के बाजार में अपनी साख जमाए हुए हैं और आज देश सहित दुनिया के साठ देशो का सबसे बड़ा प्लास्टिक ब्रांड है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा आरम्भ किया गया वन्य ,  जीव एव