Skip to main content

Posts

Showing posts from October 30, 2016

बस बाइक टक्कर 2 की मौत

बस बाइक टक्कर 2 की मौत ÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷ सिरोही जिले की सरहद के दस कदम पाली जिले नाना शिवगंज रूट पर भयानक दुर्घटना घटित हुई। नाना थाने के काम्बेश्वर महादेव रोड पर बस ने तीन बाइक सवारो को कुचला जिसमे 2 लोगो की मोके पर ही मौत हो गई। नाना थाना अधिकारी नारायण लाल विश्नोई के अनुसार एक म्रतक की शिनाख्त श्रवण कुमार हिरागर निवासी लुन्दाड़ा के रूप में हुई है। दूसरी म्रतक लड़की की उम्र 18 -20साल बताई जा रही है। वही घायल को शिवगंज के सरकारी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।

बॉर्डर पर ‘दुश्मन’ को मुंहतोड़ जवाब दे रहीं बीएसएफ की महिला जवान

पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए बीएसएफ के जवान सीमा पर डटे हुए हैं। खास बात यह है कि बीएसएफ की महिला जवान भी पूरी दृढ़ता के साथ बॉर्डर पर तैनात हैं और दुश्मन के हर हमले का माकूल जवाब दे रही हैं। सूर्योदय होते ही, ये महिला जवान अपनी 5.56mm इंसास राइफल्स कंधे पर लटकाकर जम्मू के बॉर्डर आउटपोस्ट की ओर बढ़ जाती हैं। कॉन्स्टेबल रबिंदर कौर और अनुबाला इन्हीं महिला जवानों में शामिल हैं। आउटपोस्ट पर पहुंचकर, ये दोनों बीएसएफ की महिला जवान, तुरंत पोजीशन लेते हुए मोर्चा संभाल लेती हैं, जहां से वे पाकिस्तानी रेंजर्स को निशाना बना सकें। इन महिला जवानों को मीडियम मशीनगन और 51mm मोर्टार चलाने की ट्रेनिंग मिली है। अगर पाकिस्तान की ओर से होने वाली फायरिंग से स्थानीय लोगों को और या बीएसएफ के उनके साथियों को कोई नुकसान पहुंचता है, तो ये महिला जवान पाकिस्तान को जवाब देने में कोई रहम नहीं बरततीं। रबिंदर और अनुबाला उन 90 बीएसएफ महिला जवानों में से हैं जिन्हें जम्मू में 192 किलोमीटर में फैले अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर तैनात किया गया है। जम्मू की रहने वाली रबिंदर के पति ऑस्ट्रेलिया में

गुरु के शक्तिपात के रुप में मिलता है वासक्षेप - लोकसन्तश्री

जयन्तसेन धाम में हुआ महंत श्री गोपालदासजी महाराज का बहुमान रतलाम 4 नवम्बर 16 । दीपावली पर्व से जयन्तसेन धाम में गुरुभक्तों के आने का सिलसिला लगातार चल रहा है । लोकसन्त, आचार्य, गच्छाधिपति श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा. के दर्शनार्थ आ रहे श्रद्धालुओं को प्रतिदिन वासक्षेप के रुप में आशीर्वाद मिल रहा है । शुक्रवार को सनातन धर्मसभा के अध्यक्ष व बड़ा रामद्वारा के महंत श्री गोपालदासजी महाराज भी लोकसन्तश्री के दर्शन-वन्दन करने जयन्तसेन धाम पहुंचे। चातुर्मास आयोजक व राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप परिवार व रतलाम श्रीसंघ ने महंतश्री का बहुमान किया। महंतश्री ने कहा कि लोकसन्तश्री का चातुर्मास रतलाम का सौभाग्य है । सालों बाद आया यह अवसर अनन्त वर्षों तक याद किया जाएगा । लोकसन्तश्री ने गुरुभक्तों को आशीर्वचन में कहा कि साधना में सफल होने के लिए साधक को गुरूकृपा अनिवार्य है। गुरूकृपा पाने के लिए हृदय में गुरू के प्रति पूर्ण श्रद्धा होना चाहिए। गुरू शिष्य के ऊपर अनेक प्रकार से अपनी शक्ति प्रत्यारोपित करते हैं। गुरू की दृष्टि पडऩे से भी शक्ति प्राप्त होती है। शब्दों एवं हस्त के द्व

फाम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वित्तमंत्री मेघवाल ने की जीएसटी 'एक देश-एक टैक्स' प्रणाली की सराहना

मुंबई/गोडवाड ज्योती: फैडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र (फाम) द्वारा जीएसटी विषयक परिचर्चा तथा सम्मान समारोह का आयोजन नरीमन प्वाइंट स्थित यशवंतराव चव्हाण सभागार में किया गया, जिसमें केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया है कि केंद्र सरकार व्यापारियों के साथ भागीदारी की तर्ज पर विकास पथ पर प्रशस्त होने की दिशा में आगे बढ़ रही है और इसमें वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रदेश की साढ़े सात सौ व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि जीएसटी लागू होने के साथ ही देश भर के व्यापारी एक नेटवर्क से जुड़ जाएंगे और व्यापारियों का विभिन्न सरकारी अधिकारियों से सीधा सरोकार मिट जाएगा। इससे समूचे व्यापारिक जगत को राहत मिलेगी। मेघवाल ने कहा कि सरकार जीएसटी से जुड़ी जानकारियों को लेकर देश भर में परामर्श केन्द्र स्थापित करने की दिशा में भी गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है। इन केन्द्रों पर इस टैक्स के संबंध में सूचनाएं प्राप्त करने, र

सीमा पर तनाव: BSF ने दिया ऐसा जवाब कि घुटनों पर आए पाक रेंजर्स, दिखाए सफेद झंडे

सरकारी अफसरों ने गुरुवार को बताया कि पाकिस्तानी सेना सीमा से सटे इलाकों में जानबूझकर आम नागरिकों को निशाना बना रही है। 29 सितंबर को भारतीय सेना की एलओसी के पार स्थित आतंकी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पड़ोसी मुल्क 'इज्जत बचाने' की हर कोशिश में लगा हुआ है। वहीं, पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे फायरिंग का भारतीय सुरक्षाबलों ने ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया है कि पाक रेंजर्स को एक बार तो घुटने ही टेकने पड़े। शायद यही वजह है कि फिलहाल सीमा पर शांति छाई हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान ने अपनी सेनाओं को आदेश दिया है कि 'बदले' के लिए बीएसएफ, सेना से लेकर आम लोगों तक को बख्शा न जाए। पाकिस्तान के हालिया रुख से उसकी यह स्ट्रैटिजी साफ नजर आती है। पश्चिमी सीमा पर संघर्षविराम के 500 मामलों में से दो तिहाई बीते पांच हफ्तों में सामने आए हैं। सिर्फ जम्मू की बात करें तो यहां इस साल सीजफायर के 200 मामले दर्ज किए गए। इनमें से अधिकतर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हुए। 2015 में पाक की ओर से 405 सीजफायर उल्लंघन के मामले सामने आए थे। तीन मोर्चे पर लड़ रहा बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक, बीए

*सौभाग्यशाली है पेपराल का धरु परिवार - लोकसन्तश्री*

रतलाम 3 नवम्बर 16। धरु परिवार ने इस गच्छ (संघ) को आठ रत्न दिए हैं । यह बड़े सौभाग्य की बात है कि पेपराल और समूचा क्षेर्त इससे गौरवान्वित हुआ है। भविष्य में भी किसी को संयम लेने के भाव प्रकट हो तो अनुमति अवश्य देना । इस परिवार का समर्पण भाव सदैव स्मरणीय रहेगा । यह बात लोकसन्त, आचार्य व गच्छाधिपति श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा. ने जयन्तसेन धाम में पेपराल के धरु परिवार के साथ आए सौ सदस्यीय दल को संबोधित करते हुए कही। लोकसन्तश्री का जन्म भी इसी कुल में हुआ है । सांसारिक परिवार के सदस्यों को सम्बोधन में लोकसन्तश्री ने सदैव स्नेह और सद्भाव से रहने की प्रेरणा दी और कहा कि यदि परिवार में स्नेह और सद्भाव रहता है तो सदैव शांति बनी रहती है। इससे परिवार की कीर्ति दूर-दूर तक फैलती है। धरु परिवार के मुनिश्री प्रसिद्धरत्न विजयजी एवं मुनिश्री प्रत्यक्षरत्न विजयजी ने भी विचार रखे। उन्होंने धरु परिवार के सौभाग्य की सराहना की। इससे पूर्व सौ सदस्यीय दल ने लोकसन्तश्री के दर्शन-वन्दन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। चातुर्मास आयोजक व राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप परिवार एवं रतलाम श्रीसंघ ने

रतन टाटा ने बनाई कोर टीम, मिस्त्री के 'दो प्लेयर्स' को दी जगह

टाटा संस के अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा ने अपने पुराने विश्वासपात्र प्रसाद मेनन को नए बनाए गए चेयरमैन ऑफिस से जोड़ लिया है। सूत्रों ने बताया कि यह ऑफिस नए चेयरमैन की नियुक्ति होने तक 103 अरब डॉलर के टाटा ग्रुप के कामकाज की कमान संभालेगा। इस साल जनवरी तक मेनन सिंगापुर एयरलाइंस के साथ टाटा ग्रुप की एयरलाइंस जेवी विस्तारा के चेयरमैन थे। उससे पहले वह टाटा केमिकल्स और टाटा पावर के मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं। चेयरमैन के ऑफिस के बाहर भी रतन टाटा सीनियर ग्रुप लीडरशिप पोजीशंस पर रिक्तियों को भर रहे हैं। एस पद्मनाभन को ग्रुप का ह्यूमन रिसोर्स हेड (CHRO) बनाया जाएगा। पिछले सप्ताह इस पद से एन एस राजन ने इस्तीफा दिया था।जीई इंडिया के फॉर्मर एग्जिक्युटिव गोपीचंद कटरागड्डा टाटा ग्रुप के ग्रुप चीफ टेक्नॉलजी एंड इनोवेशंस ऑफिसर बने रहेंगे। कटरागड्डा ने 2014 में टाटा ग्रुप को जॉइन किया था और वह इस ग्रुप के पहले सीटीओ भी बने। सायरस मिस्त्री की पांच सदस्यों वाली ग्रुप एग्जिक्युटिव काउंसिल में रहे हरीश भट्ट को टाटा ब्रांड का कस्टोडियन और ग्रुप के लिए बिजनस डिवेलपमेंट हेड बनाया जा सकता है। जीईसी को पिछले

*कथा लोगों की थकान उतारकर ऊर्जा भरती है: लोकसन्तश्रीसन्त पं. कमलकिशोरजी नागर द्वारा लोकसन्तश्री के दर्शन-वन्दन*

रतलाम 2 नवम्बर 16। लोकसन्त, आचार्य श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा. के मालव माटी के सन्त पं. कमलकिशोरजी नागर ने जयन्तसेन धाम में दर्शन-वन्दन कर आशीर्वाद लिया । उन्होंने कुशलक्षेम पूछी। यहां लोकसन्तश्री ने साहित्य भेंटकर स्वरचित कविता-गीत सुनाया । चातुर्मास आयोजक एवं राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने सन्तश्री का शाल, श्रीफल एवं गुरुदेव की प्रतिमा भेंटकर बहुमान किया । यहां लोकसन्तश्री ने कहा कि पं. कमल किशोरजी नागर की कथा सुनकर लोगों का हृदय कमल की तरह खिलकर प्रफुल्लित हो जाए । आपकी कथा लोगों की थकान उतारकर उनमें ऊर्जा का संचार करती है । सन्तश्री पं. नागरजी ने कहा कि अकेले में सन्तों की साधना होती है, जबकि व्यक्ति ईश्वर की सर्वर्त उपस्थिति को भूलकर अपराध करने लगता है । यदि वह ईश्वर को साक्षी मानकर प्रत्येक कार्य करे तो उससे कोई अपराध ही नहीं होगा । उन्होंने कहा कि हमें सन्तों के शरीर के नहीं, उनकी वृत्ति अर्थात तप-ध्यान, साधना आदि के दर्शन करना चाहिए । इसी से शक्ति और भक्ति बढ़ती है। आपने कहा कि बेटा-पिता, शिष्य-गुरु और भक्त को भगवान जैसा होना चाहिए । यहां लोकसन्तश्री

*पाली में इन दो अधिकारियो ने दीपावली पर बेहतर मिशाल पेश कर पहुचे सुभकामना देने*

पाली शहर में जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम और पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने शहर के विभिन भागो के घुम कर दुकानदारो और ग्रामीणों शहर वासियो को पैदल चल कर दीपावली की सुभ कामना देने पहुचना आचार्य चँकित है। पर इन अधिकारियो की कार्य शेली की प्रसंसा तो हो ही रही होगी पर पदेश के आमजन में एक अच्छा सन्देश जायेगा की छोटा बड़ा कोई नहीं पब्लिक /परिवार के साथ तालमेल से जहा बेहतरीन ढंग से पर्व मनाने का आनंद होता है वही पब्लिक से सीधे संपर्क से जिले के विकास की राह भी तेजी से बढेगी। पाली जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम और पाली पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने व्यपारियो ग्रामीणों सहर के निवासियो को अपनत्व से दीपावली की शुभकामनाएं देते देखा गया। जिले के बड़े अधिकारियो को पैदल चल कर लोगो को बधाई संदेशपैदल चल कर आम जन तक पहुंचे तो लोगो ने भी उनकी आव भगत में कमी नहीं रखी और जगह जगह कलेक्टर श्री गौतम एंव एस पी श्रीभार्गव का साफा एंव माला पहनाकर सवागत कर एंव बधाई दी। पाली के इन अधिकारियो के साथ आप सभी को *पाली सिरोही ऑनलाइन*की तरफ से सुभ कामना /प्रणाम