Skip to main content

Posts

Showing posts from May 27, 2018

पासपोर्ट के नियमों में होंगे कुछ और बदलाव

विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट से जुड़े कुछ नियमों में इस साल कई बदलाव किए हैं. कुछ नियम लागू हो चुके हैं जबकि कुछ को इस साल लागू किया जाना है| द टाइम्स आॅफ इंडिया के मुताबिक पासपोर्ट के रंग, इसमें प्रकाशित होने वाली सूचनाओं और आवेदक की पुलिस जांच को लेकर अगले महीने से कई और बदलाव देखने को मिल सकते हैं| अखबार ने आगे लिखा है कि विदेश मंत्रालय पासपोर्ट के आखिरी पन्ने पर दी जाने वाली पते की सूचना हटाने पर विचार कर रहा है| धारक का पता पासपोर्ट पर तो नहीं लिखा जाएगा लेकिन पासपोर्ट कार्यालय के रिकॉर्ड में यह जरूर रहेगा| 2012 से पासपोर्ट पर बारकोड छापा जा रहा है जिसे स्कैन करके संबंधित जानकारी पाई जा सकेगी| इस विचार के पीछे विदेश मंत्रालय का मकसद पासपोर्ट पर धारक से जुड़ी सूचनाओं को कम करना है| इसी तरह नए नियमों के मुताबिक पासपोर्ट पर इसके धारक के माता-पिता का उल्लेख भी अब नहीं किया जाएगा| एकल माता-पिता यानी सिंगल पेरेंट की स्थिति में भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी| पासपोर्ट की वैधता की अवधि पहले की ही तरह इसके आखिरी पन्ने पर प्रकाशित होती रहेगी| मौजूदा समय में पासपोर्ट कार्यालय तीन रंगों के