Skip to main content

Beauty

त्वचा की देखभाल के लिए बेहतर हैं घरेलू मॉइस्चराइजर
घरेलू मोइस्चराइज़र्स आमतौर पर काफी किफायती होते हैं और आपकी त्वचा की अवस्था में सुधार लाने हेतु काफी अच्छा विकल्प साबित होते हैं। अगर आप नमी प्रदान करने वाले आवश्यक तेल और घरेलू लोशंस, जिनमें प्राकृतिक विटामिन्स होते हैं, जिन्हें त्वचा सोख लेती है, का प्रयोग करते हैं तो आपकी त्वचा की परत पहले से कहीं ज़्यादा जवान, स्वस्थ और खूबसूरत बन जाती है। बाज़ार में पाए जाने वाले मोइस्चराइज़र्स कठोर और हानिकारक रसायनों से भरपूर होते हैं। इनमें ऐसे भी तत्व होते हैं जो आपकी त्वचा की परतों को बंद कर देते हैं और इसका प्राकृतिक संतुलन बिगाड़ देते हैं। इनमें से ज़्यादातर उत्पाद काफी महंगे होते हैं। इन महँगी क्रीम्स से परहेज करना आरम्भ करें और उन प्राकृतिक घरेलू नुस्खों की ओर कदम बढ़ाएं, जो काफी किफायती तथा कहीं ज्यादा प्रभावी साबित होते हैं।


साधारण त्वचा: 4 चम्मच एलोवेरा जैल में 1 चम्मच बादाम का तेल मिलाकर नियमित लगाने से त्वचा में नमी बनी रहती है।

मिश्रित त्वचा: 4 चम्मच एलोवेरा जैल, 3 बूँद टी-पाइन तेल और एक चम्मच बादाम का तेल मिलाकर लगाना मिश्रित त्वचा के लिए फायदेमंद होता है।

रूखी त्वचा: 4 चम्मच एलोवेरा जैल, कुछ बूँद गुलाब का तेल, 1 चम्मच बादाम का तेल और एक चम्मच ज़ैतून का तेल मिलाकर लगाना रूखी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है।

बॉडी मोइस्चराइज़र: एक तिहाई कप दूध, 2 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच जैतून का तेल लेंकर अच्छे से मिश्रित करें और फ्रिज में रख दें| आप इस मिश्रण का प्रयोग बॉडी मोइस्चराइज़र के रूप में कर सकते हैं।

चेहरे के लिए मॉइस्चराइजर: 1 चम्मच नारियल तेल, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच नीबू का रस मिलाकर फ्रिज में रख दे| इस मिश्रण का प्रयोग फेस मोइस्चराइज़र के रूप में कर सकते हैं।

घरेलू लोशन
10 चम्मच बादाम, नारियल और तिल का तेल मिलाकर रोजाना नहाने के बाद लगाने से त्वचा मुलायम रहेगी।
बराबर मात्रा में बरगामोट (नीबू की जाति का एक वृक्ष) का तेल और चमेली का तेल मिलाकर इसे रोजाना शरीर पर लगाया जा सकता है।
2 चम्मच ताज़े संतरों का रस और एक छोटा चम्मच ज़ैतून का तेल मिलाकर पूरे शरीर पर लगाया जा सकता है। यह सर्दियों के लिए भी बहुत बढ़िया है।
3 छोटे चम्मच ग्लिसरीन और एक छोटा चम्मच शहद मिलाकर चेहरे और पूरे शरीर पर लगाया जा सकता है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

सर्दियों में इन घरेलू उपायों से निखारे अपनी त्वचा 



सर्दियों की शुरुआत होने से इस मौसम मे आपकी त्वचा शुष्क और निर्जलित लगने लगती है। जो महिलाएं अपनी सुंदरता के बारे में सचेत रहती है, वे रसोईघर के घरेलू उपचार का प्रयोग करती है या बाजार में उपलब्ध चिकित्सा क्रीम का इस्तेमाल करती है। सर्दियों में ठंडी

हवा चलने पर त्वचा शुष्क होती है। तेज़ हवाओं के चलने की वजह से आपकी त्वचा अनाकर्षक हो जाती है क्योंकि इस समय आपके त्वचा की नमी खोने लगती है| नियमित देखभाल के अतिरिक्त इन घरेलू नुस्खों को आजमाकर शुष्क त्वचा से छुटकारा मिल सकता है|

· ताजा टमाटर और पके हुए पपीते के 2-3 टुकडे मिक्सर में पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को शुष्क त्वचा और चेहरे पर लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो डालें।

· 6-7 बादाम रात भर भिगोयें। दुसरे दिन सुबह उन्हें पीसकर पेस्ट बना लें। उसमे 1 बड़ा चम्मच दूध मिलाएं। यह पेस्ट अपने चेहरे पर और शुष्क त्वचा पर लगाएं। 15 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो डालें| इस मिश्रण में शहद भी मिलाया जा सकता है।

· पके हुए अवोकाड़ो से बीज निकालकर पिस लें। 1 बड़ा चम्मच नींबू और जैतून का तेल मिलाकर शुष्क त्वचा पर लगाएं।

· 1 बड़ा चम्मच गुलाब का तेल और बादाम का तेल मिलाएं। सोने से पहले यह मिश्रण शुष्क त्वचा पर लगाएं।

· घृतकुमारी का ताजा अर्क शुष्क त्वचा पर लगाकर 10 मिनट के बाद धो डालें।

· एलोवेरा को छीलकर जेल निकाल लें और चेहरे पर हल्की मसाज करें और कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो लें|

· 3 छोटे चम्मच कोको पाउडर, 2 छोटे चम्मच शहद और मसला हुआ अवोकेडो को अच्छी तरह मिलाकर लगाएं। चॉकलेट मास्क के प्रयोग से चेहरे के दाग और धब्बे पूरी तरह दूर हो जाएंगे।

· जई के साथ खाने का सोडा (Oatmeal with baking soda) और वनिला में थोडा गुनगुना पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। यह पेस्ट चेहरे पर लगाकर उँगलियों से मालिश करें। 1 मिनट तक रखकर निकाल दें।

· शुष्क त्वचा के लिए दही अद्भुत उपचार है। 1 चम्मच दही, 2 बूंदें नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं।

· पर्याप्त मात्रा में जैतून का तेल लें और इसका प्रयोग अपने चेहरे तथा शरीर पर करें। इससे तब तक मालिश करें, जब तक कि यह तेल आपकी त्वचा में समा ना जाए।

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------

जानदार त्वचा के लिए करें सीरम का उपयोग

महिलाओं के लिए खूबसूरत और कोमल त्वचा पाना किसी सपने के सच होने जैसा ही है। त्वचा पर सहज चमक पाने के लिए स्किन सीरम एक बेहतरीन विकल्प है। सीरम मॉश्चराइजर की तुलना में बेहतर माना जाता है, जिसमें त्वचा को आकर्षक बनाने के लिए अच्छे और कारगर तत्वों का उपयोग किया जाता है। सीरम के नियमित उपयोग से चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे, मुहासों के निशान, झुर्रियां, काले घेरे और त्वचा के रंग में फर्क कम होता है और यह त्वचा की खोई चमक लौटाने में ज्यादा वक्त नहीं लगाता। यह स्किन के कलर और टोन को एक करने में मदद करता है। त्वचा को स्वस्थ व कान्तियुक्त बनाने के लिए क्लींजर, टोनर और मोश्चराइजर बहुत जरूरी है लेकिन त्वचा विशेषज्ञ के अनुसार अच्छी त्वचा के लिए सीरम भी बहुत असरदार है। सीरम थोड़ी मात्रा में मोश्चराइजर से पहले लगाया जाता है। इसमें मौजूद तत्व त्वचा को पोषण करने के साथ बाहरी प्रभाव से बचाव भी करते है।

सीरम:
फेस सीरम स्वस्थ पोषक तत्वों केरमिडस, ग्लिसरीन और विटामिन सी, के और ई से परिपूर्ण होता है। इनमें ककड़ी, एलोवेरा जैसे प्राकृतिक तत्वों के अवशेष भी होते हैं। ये आमतौर पर तेल या पानी पर आधारित होते हैं और त्वचा में गहराई तक समा जाते हैं। तैलीय, रुखी, सामान्य सभी तरह की त्वचा वाले सीरम लगा सकते हैं। वैसे सीरम को २५ की आयु के बाद लगाना चाहिए क्योंकि इस उम्र के बाद से ही झुर्रियां व अव्नâे आदि की शुरुआत होती है। इस उम्र के बाद आपकी स्किन को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। सीरम लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह स्किन को बाहरी प्रदुषण आदि से बचाता है और नुकसान हुई त्वचा को फिर से पोषण करता है। सीरम में कई प्रकार के विटामिन होते हैं जो त्वचा के लिए बेहद उपयोगी होते हैं। इसके साथ ही यह सूर्य की किरणों और डार्क स्पॉट से भी निजात दिलाने में कारगर है।

इस्तेमाल का तरीका:
चेहरे को साफ करें और एल्कोहल रहित टोनर लगाएं। अब नम त्वचा पर सीरम लगाएं। सीरम लगाने के बाद कुछ देर इंतजार करें ताकि ये त्वचा में समा जाए और उसके बाद मॉश्चराइजर लगाएं।
सीरम को फ्रिज में रखें। जब सीरम ठन्डा हो जाए तो इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। यह त्वचा में रक्त प्रवाह भी बढ़ाता है, जिससे खाली जगह बनती है और त्वचा सीरम को पूरी तरह सोख लेती है।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
फ्यूशन लुक


दीपावली एक ऐसा त्योहार है जो एक-दूसरे के प्रति प्यार दर्शाने और आपसी रिश्तों को मजबूत बनाने का अवसर प्रदान करता है। खासतौर पर एक-दूसरे को उपहार देने की परंपरा, दीपावाली की सबसे अच्छी परंपरा होती है। ये जरूरी है कि उपहार देते समय दिल में खुशी व चेहरे पर ऐसी चमक हो, जो भेंट लेने वाले के दिल में हमेशा के लिए बस जाएं। आज दीपावली सिर्फ एक पारंपरिक त्यौहार न रहकर आधुनिकता के रंग में भी रंग चुका है। यदि आप भी दीपावली के दिन इंडो-वेस्टर्न फ्यूशन के रंग में रंगना चाहतीं हैं तो मेकअप भी मिक्स अंदाज में कीजिए।
मेकअप: मेकअप से पहले फेस को क्लीन जरूर कर लें। इसके बाद किसी अच्छे मॉयश्चराइजर से चेहरे पर मसाज कीजिए। बेस बनाने के लिए सांवले रंग की महिलाएं अपने रंग से एक शेड हल्का फाउंडेशन, गोरी त्वचा पर फाउंडेशन या बेस का चुनाव अपनी त्वचा के रंग से मैच करता और डार्क कांप्लेक्शन पर सौंदर्यमयी आभा छिटकने के लिए पीच और पीची ब्राउन कलर का ब्लशऑन लगा सकती हैं। गोरे रंग पर रेडिश ब्राउन और पिंक कलर का हल्का डार्क ब्लशर लगा सकती हैं।
आँखे: मिक्स फ्यूशन लुक के लिए आइलिड पर ग्रेइश ब्लैक या ब्लू कलर का आइशैडो लगाएं। आंखों को हाईलाइट करने के लिए सिल्वर कलर का हाइलाइटर और आंखों के ऊपरी व निचले हिस्से पर बोल्ड लाइनर लगा सकती है। स्मोकी लुक को और अट्रैक्टिव बनाने के लिए आर्टिफिशयल आइलैश लगवाकर आइलैश कर्लर से कर्ल करके एक कोट मैजिक मसकारा की लगा सकती हैं। बोल्ड काजल इस लुक पर आपको सेंशुयल लुक देगा।
ज्वेलरी: इंडो-वेस्टर्न लुक पर पारंपरिक ज्वैलरी की बजाय हाथों, बाहों, नाभि, गर्दन व अन्य खुलें भागों पर फैंटेसी मेकअप और नेल्स ब्यूटी के लिए नेल आर्ट करवा सकती हैं। नाखूनों पर अपनी ड्रेस से मेल खाते डिजाइन को बनवा लें या फिर कोई मीनाकारी या नैचुरल फूल-पत्तियां भी सजा सकती हैं।
होंठ: आंखों पर वाइब्रेंट स्मोकी लुक दिया है तो लिप्स पर लाइट शेड की लिपस्टिक या फिर सिर्फ कलर लिपग्लॉस लगा सकती हैं।
बाल: यदि खुले बाल रखना चाहें तो फ्रंट से कर्ल करवाकर खुला छोड़ सकती है या फिर हाईबन बनाकर उसे स्टाइलिश हेयर एक्सेसरीज से सजा भी सकती हैं।
तो इस दीपावली अपनों को गिफ्ट्स इस लुक के साथ दें और एंजोय करें मिक्स फ्यूशन के रंग।

Comments

Popular posts from this blog

नाडोल में विराजमान है आशाओं को पूर्ण करने वाली कुलदेवी आशापुरा माता

राजस्थान के पाली जिले में नाडोल के शासक परम प्रतापी  महाराजा राव लाखणसीजी चौहान द्वारा स्थापित श्री आशापुरा  माताजी का पवित्र भव्य तीर्थस्थल है|  कई विशाल पौराणिक मंदिरो और ऐतिहासिक विशाल बावडियों और परकोटों की धरोहर को अपनी ओर समेटे देवनगर नाडोल इन बड़े-बड़े विशाल मंदिरो के कारण अपनी विशेष पहचान बनाये हुये है| इतिहास: नाडोल शहर का नगर रक्षक लक्ष्मण हमेशा की तरह अपनी नियमित गश्त पर था। परिक्रमा करते-करते प्यास बुझाने हेतु नगर के बाहर समीप ही बहने वाली भारमली नदी के तट पर जा पहुंचा। पानी पीने के बाद नदी किनारे बसी चरवाहों की बस्ती पर जैसे ही लक्ष्मण ने अपनी सतर्क नजर डाली, एक झोंपड़ी पर हीरों के चमकते प्रकाश ने आकर्षित किया। वह तुरंत झोंपड़ी के पास पहुंचा और वहां रह रहे चरवाहे को बुलाकर प्रकाशित हीरों का राज पूछा। चरवाहा भी प्रकाश देखकर अचंभित हुआ। वस्त्र में हीरे चिपके देख चरवाहे के आश्चर्य की सीमा नही रही, उसे समझ ही नही आया कि जिस वस्त्र को उसने झोपड़ी पर डाला था, उस पर तो जौ के दाने चिपके थे। लक्ष्मण द्वारा पूछने पर चरवाहे ने बताया कि वह पहाड़ी की कन्दरा में

शक्ति पीठ नागणेची माता मंदिर-नागाणा धाम में माता का आशीर्वाद प्राप्त करने जुटी श्रद्धालुओं की भीड़

बालोतरा / गोडवाड ज्योती: नवरात्रि शुभारंभ के शुभ अवसर पर बालोतरा उपखंड के प्रसिद्ध शक्ति पीठ नागणेची माता मंदिर-नागाणा के प्रांगण में विधि-विधान के साथ अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना की गयी तथा नव दिवसीय महापूजन का आयोजन किया गया| उल्लेखनीय है कि अखिल राठौड़ वंश की कुलदेवी नागणेची माता के दर्शनों के लिए यूँ तो वर्ष भर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रहती है किन्तु नवरात्रि में यहाँ की रौनक निराली ही होती है| नागाणा धाम के ट्रस्टी उम्मेदसिंह अराबा ने बताया कि प्रकांड ब्राह्मणों के मुखारविंद से मंत्रोच्चार कर घट स्थापना तथा महाआरती में बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने शिरकत कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया| शक्ति पीठ पर सम्पूर्ण भारत भर से आये माता के भक्तों ने पूजा- अर्चना की। मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए ट्रस्ट की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गयी थी। साथ ही मन्दिर के तीर्थ परिसर के बाहर लगे मेले और सजे हाट बाजार में भी बड़ी तादाद में खरीदारी का लुफ्त उठाया।

आपकी हथेली में हैं ऐसे निशान तो आप भी बनेंगे करोड़पति

समुद्रशास्‍त्र में बताया गया है क‌ि व्यक्त‌ि की हथेली में मौजूद कुछ रेखाओं को देखकर उनकी आर्थ‌िक स्‍थ‌ित‌ि को जाना जा सकता है। कुछ रेखाएं ऐसी होती हैं ज‌िन्हें देखकर यह साफ कहा जा सकता है क‌ि व्यक्त‌ि करोड़पत‌ि होगा। अमीर लोगों को देखकर अगर आपके मन में टीस उठती है कि काश आप भी अमीर होते। आपके पास भी बड़ा सा बंगला, गाड़ी होती तो निराशा और ख्यालों के भंवर से निकलिए। देखिए अपनी हथेली और जानिए कि आपकी किस्मत में करोड़पति बनना लिखा है या नही? यहां हम आपको हथेली में मौजूद कुछ ऐसे चिन्हों के बारे में बता रहे हैं, जो लखपति और करोड़पति लोगों की हथेली में पाए जाते हैं। Ø हथेली भारी हो और उंगल‌ियों का आधार भी बराबर है साथ ही भाग्य रेखा एक से अध‌िक हो तो यह संकेत है क‌ि आपका भाग्‍य कई ओर से लाभ द‌िलाएगा। ऐसे व्यक्त‌ि को अचानक धन लाभ म‌िलता है और करोड़पत‌ि बन जाता है। Ø हथेली में अनामिका उंगली के ठीक ऊपर सूर्य पर्वत स्थित होता है। यहां तक आने वाली रेखा सूर्य रेखा कहलाती है जिनकी हथेली में इस रेखा के ऊपर स्टार यानी सितारे का चिन्ह होता है, वह धनवान होने के साथ ही सम्मानित और मशहूर होते हैं। Ø मध्