Skip to main content

Posts

Showing posts from November 20, 2016

कश्मीर: आतंकियों ने बीएसएफ के काफिले पर किया हमला, दो जवान घायल

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के काफिले पर हमला किया, जिसमें दो जवान घायल हो गए। बीएसएफ एक एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 9.50 बजे आतंकवादियों ने जिले के लांगेट इलाके से गुजर रही बस पर गोलीबारी की, जो कुपवाड़ा-श्रीनगर बीएसएफ काफिले का हिस्सा था। अधिकारियों ने बताया कि हेड कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह को बायीं जांघ में गोली लगी, जबकि दूसरे जवान को मामूली चोट लगी, जिसके नाम की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि सिंह और दूसरे जवान बस में बैठे थे, जब अतंकवादियों ने काफिले पर हमला किया। दोनों घायल जवानों को इलाज के लिए 32 आरआर बटेरगम के एमआई रूम ले जाया गया। वे खतरे से बाहर हैं।

*ध्वजा परिवर्तन कार्यक्रम सम्पन्न*

*ध्वजा परिवर्तन कार्यक्रम सम्पन्न* लोकसंत श्री गच्छाधिपती श्रीमद्विजय जयंतसेन सूरीश्र्वर म सा जी के आशीर्वाद से व नागदा मे प पू श्री मनोहरकिर्ती श्री जी म सा की सुशिष्या साध्वी श्री दर्शन प्रभा श्री जी म सा ,साध्वीश्री ज्ञान प्रभा श्री जी म सा व साध्वीश्री चरित्र प्रभा श्री जी म सा आदि ठाणा महिदपुर से विहार कर सुबह शांतीनाथ जिनालय जैन कालोनी नागदा मे पधार कर ध्वजा परिवर्तन कार्यक्रम मे निश्रा प्रदान कर विधी विधान द्वारा आज 26 नवम्बर शनिवार सुबह 8.30 बजे श्रीसंघ नागदा की उपस्थिती मे सहआन्नद ध्वजा परिवर्तन कार्यक्रम सम्पन्न कराई। हेमन्त काकंरिया द्वारा धार्मिक विधी से अष्ठप्कारी पूजा की। ध्वजारोहण के लाभार्थी श्री जे के संघवी जी व संघवी परिवार थाणा की आज्ञा से ब्रजेश बोहरा नागदा ने ध्वजारोहण का लाभ लिया ।श्री शान्तीनाथ भगवान व मंगल दीपक की आरती का लाभ दाखाबाई शान्तीलाल सकलेचा परिवार,श्रीगोतमस्वामी भगवान की आरती का लाभ अभय चौपडा व श्रीगुरुदेव श्री की आरती का लाभ शान्तीलाल चोरडिया ने लिया ।इस कार्यक्रम मे श्री राजेन्द्र सूरि जैन ज्ञान मन्दिर ट्रस्टीगण दिनेश चोरडिया ,निलेश पगारिया, सुरे

अब बैंक नहीं बदलेंगे पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट, ये हैं बड़े ऐलान

नोटबंदी को लेकर सरकार ने कुछ अहम बदलाब किए हैं। अब कल बैंकों में 500 और 1000 के पुराने नोट नहीं बदले जाएंगे जबकि अस्पतालों, पेट्रोल पंपों, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर अब 15 दिसबंर तक केवल 500 के पुराने नोट लिए जाएंगे। 1000 के नोट केवल बैंकों में जमा कराए जा सकेंगे, यह अब कहीं भी नहीं चल सकेंगे। ये हैं वित्त मंत्रालय के 12 बड़े ऐलान: 1. जरूरी सेवाओं में अब केवल 500 के पुराने नोट लिए जाएंगे, यानी अब 1000 के नोट जरूरी सेवाओं में मिली छूट की जगह भी इस्तेमाल नहीं होगा. 2. 1000 के नोट अब केवल बैंक खाते में जमा होंगे. 3. बैंकों में अब शुक्रवार से पुराने 500 और हजार के नोट नहीं बदले जाएंगे. 4. अब लोग बैंकों में पुराने नोट केवल खाते में जमा कर पाएंगे. 5. अस्पताल, पेट्रोल पंप, मेट्रो और सरकारी ट्रांसपोर्ट में अब 15 दिसंबर तक केवल 500 के पुराने नोट लिए जाएंगे. 6. सरकारी स्कूलों में एक छात्र के फीस के तौर पर 2000 रुपये तक का भुगतान 500 के पुराने नोटों से किया जा सकेगा. 7. सेंट्रल और राज्य सरकार के कॉलेजों में भी फीस के तौर पर पुराने 500 के नोट 15 दिसंबर तक लिए जाएंगे. 8. प्री-पेड मोबाइल के

जावरा नगर मे दिक्षा व परिषद् शपथ विधी कार्यक्रम.

*दीक्षा महोत्सव आज * . लोकसंत गच्छाधिपति दिक्षाादानेश्वरी, श्रीमद्विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी महाराज साहब जी "मधुकर" की निश्रा मे जावरा नगर मे दीक्षा महोत्सव जिसमे परिषद् परिवार की शान वेराग्य की ओर अग्रसर. *अ.भा.महिला परिषद् की शिक्षा मंत्री कुक्षी निवासी मुमुक्षु सुश्री सविता बहन* (माताजीनिर्मलाजी व पिताजी स्व.सुगंधीलालजी) की दिक्षा 23 नवम्बर सुबह है 🙏🏾अभा श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक , महिला ,बालिका, तरुण परिषद् परिवार विशेष निवेदन करता है।श्रीसंघ जावरा की आज्ञा से। ✍🏽ब्रजेश बोहरा नागदा

*एक ऐसा बैंक मैनेजर मेनेजर जो देर शाम तक करता है कार्य फिर भी उसने ऐसा कहा पढ़ोगे तो गर्व करोगे*

*पाली* स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर की एक शाखा जो पाली जिले में ऊर्जा राज्य मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत के विधान सभा के महत्वपूण और बड़े भू भाग वाले आदिवासी इलाके के एक मात्र बड़े बैंक में सुमार है। इस बैंक में नोट बन्दी के बाद से मैले सा माहोल देखने को मिलता है। इस बैंक में पेंसनरो व्यापारियो ग्रामीणों की रोजाना भीड़ भाड़ तो रहती ही है परन्तु नोट बन्दी के बाद तो पुलिस कर्मियो को भी व्यवस्था सँभालने में पसीने छुटते है। बैंक का Atm खराब होने के साथ स्टाफ की कमी भी रहती है बैंक में उसके उपरांत किसी और कर्मचारी को जरुरी काम आ जाता है तो उसको भी छुट्टी पर भेजना पड़ता है। इन सबके बावजूद यहाँ नियुक्त शाखा पबन्धक महेश आसेरी के कार्य की लोग खुल कर प्रसंसा कर रहे है। नाना की समाज सेवक बाली पूर्व उप प्रधान *रीना अग्रवाल* ने पाली सिरोही ऑनलाइन को बताया की नाना में ATMकी खराबी और स्टाफ की कमी के बावजूद SBBJ के साखा प्रबन्धक श्री आसेरी ने स्टाफ और ग्रामीणों के बेहतर तालमेल से बैंक में लेन देंन व्यवस्था को सुचारू बनाये रखा। जिसकी बदौलत बैंक में लगने वाली भीड़ मे कमी आई है। शाखा प्रबन्धक श्री आसे

राष्ट्रपति चुनाव जीतने के साथ ही कई अहम वादों से पलटे ट्रंप

वॉशिंगटन। राष्ट्रपति चुनाव में जीतने के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप के सुर भी बदलते नजर आ रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने हिलेरी को जेल भेजने सहित कई अहम मुद्दों पर यू-टर्न लेने के संकेत दिए हैं। चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन को जेल भेजने का वादा किया था। साथ ही जलवायु परिवर्तन व ग्लोबल वार्मिंग के मुद्दे पर भी सख्त रुख अपनाया था। ट्रंप ने कहा था कि ग्लोबल वॉर्मिंग महज अमेरिका के उत्पादन क्षेत्र पर प्रभाव डालकर उसे बाजार से बाहर करने की साजिश है। लेकिन, मंगलवार को ट्रंप ने एक इंटरव्यू के दौरान इन वादों से यू-टर्न लेने के संकेत दिए है। हिलरी पर अभियोग चलाने की बात से इस तरह पीछे हटना काफी अहम माना जा रहा है। यह वादा उनके पूरे चुनावी अभियान के सबसे बड़े मुद्दों में से एक था। क्लिंटन जब सेक्रेटरी ऑफ स्टेट थीं, उस दौरान निजी ईमेल सर्वर इस्तेमाल करने के इस मामले ने अमेरिकी चुनाव के दौरान काफी तूल पकड़ा। हिलरी खुद भी मानती हैं कि उनके चुनाव हारने के पीछे सबसे बड़ी भूमिका इसी मुद्दे ने निभाई। राष्ट्रपति बनने के बाद अपने कारोबार से दूरी बनाने में अपरंपरागत रवैया अपनाने की बा

सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने कहा- बैंकों में आया खूब पैसा, सस्ते होंगे लोन

500 और 1000 के नोट बंद करने की अपनी योजना को सफल बताते हुए केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि इसका असर अब दिखने लगा है। सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने कहा कि बैंकों के बाहर लोगों की लाइन अब पहले के मुकाबले काफी कम हो रही है। सरकार ने कहा कि पुराने नोट जमा कराने के इस सुधार का काफी फायदा होगा। सरकार ने कहा, 'इसका असली फायदा यह है कि बैंकों के पास और भी अधिक पैसा होगा और लोन के लिए ब्याज दरें कम होंगी।' अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि अब तक 88 बिलियन अमेरिकी डॉलर मू्ल्य के पुराने नोट जमा हो चुके हैं। नोटबंदी के मामले पर पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जिस तरह अचानक से पुराने नोट बंद करने की घोषणा की गई और कैश की कमी के कारण हड़बड़ी मची उससे दंगे भी हो सकते हैं। गौरतलब है कि 500 और 1000 के नोटों की हिस्सेदारी 86 फीसदी थी।

नोटबंदी ने सात दिन में कर दिया मालामाल

बिजली निगम 10 नवम्बर से लेकर अब तक डिस्कॉम के पास करीब 28 करोड़ का राजस्व आ गया है। इसमें करीब 40 प्रतिशत राशि तो एेसी है जो कि कई सालों से बकाया थी और डिस्कॉम इसकी उगाही के लिए कई प्रयास कर चुका था। तीन दिन अभी पुराने नोट लेना बाकी है। एेसे में यह राशि करीब 40 करोड़ को पार करने की संभावना है। यह राशि पूरे माह के राजस्व के बराबर है। परिवहन विभाग एेसे वाहन जिनके करीब 4-5 साल से टैक्स बकाया थे वे आकर परिवहन विभाग में भुगतान कर रहे हैं। आरटीओ रेंज पाली में मात्र चार दिन के कलेक्शन में 7.5 करोड़ रुपए जमा हो गए हैं। इसमें अकेले पाली जिले का अंश 3.3 करोड़ रुपए है। खास बात यह है कि अगले तीन दिन में यह राशि 10 करोड़ से अधिक पहुंचने का अनुमान है। बकाया टैक्स के मामले में कई दिनों का राजस्व परिवहन विभाग एकत्रित कर लेगा। नगर परिषद  आर्थिक तंगहाली से जूझ रही नगर परिषद के लिए तो नोटबंदी जैसे वरदान साबित हो रही है। कई सालों से बकाया नगरीय विकास कर और अन्य मदों में नगर परिषद के काफी पैसा आ गया है। 5 दिन हुए नगर परिषद पुराने नोट ले रहा है इस अवधि में 80 लाख का राजस्व नगर परिषद के खाते में आ

मनोहर पर्रिकर और कल्याणजी-आनंदजी की गौरवान्वित उपस्थिति में हुआ सामूहिक वन्दे मातरम गायन समारोह

उदयपुर/गोडवाड ज्योती: उदयपुर नगर निगम और हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम के संयुक्त तत्वावधान में सामूहिक वन्दे मातरम गायन कार्यक्रम का आयोजन फतेहसागर की पाल पर ९ नवंबर को किया गया, जिसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राज्य गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, राज्य जल संसाधन मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी, नगर निगम के मेयर चंद्रसिंह कोठारी, उद्योगपति सलिल सिंघल, मेवाड़ राजघराने के लक्ष्यराजसिंह मेवाड़, बॉलीवुड के प्रख्यात संगीतकार कल्याणजी-आनंदजी, प्रख्यात ड्रमर बाबला शाह की गौरवान्वित उपस्थिति में शहर के लगभग सभी स्कूल के पचास हजार बच्चों ने गणमान्य नागरिकों के साथ शुरूआती मीठी सर्दी में देशभक्ति से ओत-प्रोत गर्मजोशी के माहौल में देशभक्ति गीतों के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में संगीतकार आनंदजी (कल्याणजी-आनंदजी फेम) और ड्रमर बाबला शाह ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुति दी। साथ ही स्कूली छात्रों का समूह हाथो में तिरंगा लिए सामूहिक रूप से वन्दे-मातरम का गायन किया। झील में तैरती नावों पर सवार बच्चों और पहाड़ों पर पारम्परिक वेशभूषा में हाथों में तिरंगा लिए खड़े वनवासियों ने जल, थल और नभ से वन्दे

राजस्थान के गाँवो को स्मार्ट विलेज बनाने के लिए जल्द ही खुलेंगे कस्टम हायरिंग सेंटर

जयपुर/गोडवाड ज्योती: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जयपुर में ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट २०१६ के दौरान किसानों को खेती की नवीनतम तकनीक से जोडऩे की महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रदेश की सभी पंचायत समितियों में कृषि उपकरण केन्द्र (कस्टम हायरिंग सेंटर) खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में कृषि आधुनिकीकरण करना चाहती है, जिसके लिए किसानों और कृषि क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों को एक साथ आना होगा। वसुंधरा ने कहा कि कस्टम हायर केन्द्रों के जरिए किसानों को किराये पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। इन केन्द्रों को उपलब्ध कृषि यंत्रों की एडवांस बुकिंग के लिए इन्टरनेट और टोल-फ्री फोन सुविधा से जोड़ा जाएगा। अगले तीन साल में २,६५२ ऐसे केन्द्र खोले जाएंगे जिनके माध्यम से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने राज्य में कृषि, आयुर्वेद और मेडिकल ट्यूरिज्म के क्षेत्र में निवेश एवं रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए ‘राजस्थान औद्योगिक प्रोत्साहन योजना-२०१४’ (रिप्स) के अंतर्गत विभिन्न अनुदान, लाभ और करों में छूट देने की घोषणा की। राजे ने कृषि प्रसंस्करण एवं विपणन की ऐसी इकाइयों के लिए

श्री नाकोड़ा पूर्णिमा मंडल द्वारा एक शाम नाकोड़ा भैरव के नाम भक्ति संध्या संपन्न

उदयपुर/गोडवाड ज्योती: श्री नाकोड़ा पूर्णिमा मंडल के तत्वावधान में ६ नवम्बर को टाउनहॉल में एक शाम नाकोड़ा भैरव के नाम भक्ति संध्या का आयोजन प.पु. सुधर्मसागरजी म.सा. की पावन निश्रा में किया गया। विदित हो कि पूजन से दो दिवस पूर्व मुख्य अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी सहित मण्डल के सदस्यों द्वारा भूमि पूजन किया गया था। तत्पश्चात ४०००० स्क्वायर फीट के पांडाल निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया गया। इस भक्ति संध्या में देश के विभिन्न शहरों से हजारों भैरव भक्तों ने सम्मिलित होकर अपने इष्टदेव के भजनों पर स्वयं को झूमनें से नही रोक पायें। भक्ति संध्या के मुख्य अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी सहित मनोजजी शोभावत, प्रवीण रतलिया, कमल हिंगड़, दिलकुश कावड़िया, हस्तीमल लोढ़ा, पारसमल लोढ़ा एवं समाजसेवी डी.सी. जैन एवं कार्यक्रम अध्यक्ष चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक प्रसन्न खमेसरा थे। संस्था के नितिनजी नागौरी ने बताया कि भक्ति संध्या का शुभारंभ मस्तमौला व्यक्तित्व के धनी संगीतकार विपिन पोरवाल-बैंगलोर ने नमस्कार महामंत्र के साथ किया। उसके बाद उनकी एक के बाद एक बेहतरीन प्रस्तुति ने भैरव भक्तों को झूमनें एवं नाचने पर मजबू

10 जनता की पुकार द्वारा 38वाँ अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन 2016 को भी प्राप्त हुआ जनता का भरी प्रतिसाद

मुंबई/गोडवाड ज्योती: महानगर मुंबई की व्यस्तताओं में अपनी अलग पहचान चिन्हित करती प्रमुख समाजिक व साहित्यिक संस्था जनता की पुकार द्वारा विजयादशमी के शुभ अवसर पर गिरगाँव चौपाटी पर निर्मित नमामि गंगे नगर में 38वाँ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन भारी जोश और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। संस्थाध्यक्ष श्री कैलाश अग्रवाल ने बतलाया कि इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस विशेष रूप से पधारे और कवि सम्मेलन का भरपुर आनंद भी लिया। कवि सम्मेलन में वीररस की कवियित्रि सुश्री कविता तिवारी ने रंग जमा दिया। साथ में इसी क्रम में कवि गौरव चौहान ने भारत माता की जय कविता में बहुत ताली बटोरी। हास्य और व्यंग के कवि महेश दुबे ने अच्छा मनोरंजन किया। कवि सम्मेलन में आने वाले सभी काव्य प्रमियों को जलपान, शरबत के साथ गंगाजल से तिलक लगाकर स्वागत किया गया। स्वागत की व्यवस्था कवि सम्मेलन के संयोजक विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा द्वारा की गई थी। कवियों में विशेष रूप से श्रीमती मंजू लोढा ने सैनिकों की वीरगती वाली कविता सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। कवि सम्मेलन का उदघाटन दिलीप लाखी ने किया। श्री आदर्श रामलीला समित

साहित्य कला मंच द्वारा विख्यात कवि व मंच सम्राट श्री युगराजजी जैन ‘निराला’ पुरस्कार से सम्मानित

मुंबई/गोडवाड ज्योती: मुंबई की कला को समर्पित प्रतिष्ठित धार्मिक-सामाजिक संस्था साहित्य कला मंच द्वारा ११ दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव संस्थाध्यक्ष एड. सुशील न्यास की अध्यक्षता, महामंत्री गोपीनाथ मिश्रा के निर्देशन, समाजसेवी प्रवीण अग्रवाल के संयोजन, कार्याध्यक्ष पवन खेतान एवं पवन कुमार के सान्निध्य, वृदावन निवासी लेखराज शर्मा व उनकी मंडली के संचालन में रावण के पुतले का दहन एवं रामराज्य की आकर्षक झांकी के साथ आजाद मैदान में यादगार रूप से संपन्न हुआ। यह ३७ वाँ रामलीला महोत्सव अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन प्रेरणा स्रोत एवं अग्रदूत की उपाधी से अलंकृत उदेश अग्रवाल के संयोजन, काव्य सारथी युगराज जैन के संचालन, संस्था के चेअरमैन देवकीनंदन बूबना की प्रेरणा एवं कविवृंदों-कवियत्री के काव्य पाठ और दर्शकों व काव्यप्रेमी श्रोताओं की तालियों से यादगार बन गया। कवि सम्मेलन का उद्धाटन उद्योपति वं समाजसेवी विश्वनाथ भरतिया ने फीता काटकर, समाजसेवी एवं बिल्डर लक्ष्मीनारायण अग्रवाल (मन्नू सेठ) ने दीप प्रज्वलित कर तथा समाजसेवी एवं बृजमंडल मुम्बई के ट्रस्टी कानबिहारी अग्रवाल ने मां सरस्वती को मल्यार्पण

मन की बात

स्वर्ग से सुन्दर घर है बनाना तो नारी शक्ति  को बाहर के साथ घर में भी है ध्यान लगाना नारी शक्ति आगे बढे यही सबकी कामना है, परिवार का ध्यान रखे यही नारी की साधना है। बनने को तो मिस इंडिया बन जाये मगर, लाज, त्याग और समर्पण नारी का गहना है। आज हर क्षेत्र में सभी यही चाहते है कि महिलाएं आगे बढ़ें और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करे। यह इस आधुनिक युग की मांग भी है लेकिन लाज, शर्म और सहनशीलता नारी का गहना है। इस खूबसूरती से कुदरत ने उनको नवाज़ा है, फिर क्यूँ कई जगह आज की नारी इस पाश्चात्य संस्कृति को अपनाकर इसकी चकाचौंध में उलझ रही है। इससे समाज में अराजकता बढ़ रही है। कुछ बातों में हमे अपने संस्कारों को भी ध्यान में रखना चाहिए। ये बात तो सदियों से चली आई है कि जब भी औरत ने लक्ष्मण रेखा लांघी है, विनाश ही हुआ है। हमारा पहनावा, हमारी संस्कृति और परिवार का ध्यान रखने के साथ सभी के साथ सौहार्दपूर्ण रहना यही उनका मान और सम्मान है। कुछ जगह आज महिलाएं आगे बढ़ने के चक्कर में ना जाने क्यूँ ऐसे संसाधनों से जुड़ रही हैं, जिसके कारण परिवार में सदैव क्लेश एवं अशांति का माहौल

राज्य की मेरिट लिस्ट में चौथा स्थान किन्तु राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की गलती ने किया हर ख़ुशी के लम्हों से दूर

जयपुर/गोडवाड ज्योती: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की एक गलती से बारहवीं कक्षा की एक छात्रा को एक लाख रुपये के इनाम से वंचित रहना पड़ा। यही नही, बारहवीं की छात्रा प्रियंका शर्मा बोर्ड की गलती की वजह से अपने मनचाहे विषय भी नही चुन पाई। दरअसल प्रियंका टोंक जिले के मालपुरा में एक सरकारी स्कूल की छात्रा थी और वो पढ़ाई में हमेशा ही अव्वल रही है। इस बार उसने १२वीं बोर्ड का एक्जाम दिया था और उसने सिवाय पॉलिटिकल साइंस के हर विषय में ९० फीसदी अंक हासिल किए। भूगोल में ९९, अंग्रेजी में ९५, हिंदी में ९७ बस पॉलिटिकल साइंस में उसे २७ नंबर मिले। प्रियंका ने जब रिजल्ट देखा तो दंग रह गई क्योंकि एक विषय को छोड़कर उसके सभी विषयों में ९० फीसदी माक्र्स थे। उसने ६० फीसदी से कम नंबर कभी भी हासिल नही किए थे इसलिए तुरंत उसने कॉपी दोबारा चेक कराने के लिए आवेदन किया और जब नतीजा आया तो सब हैरान थे क्योंकि उसे राज्य की मेरिट लिस्ट में चौथा स्थान मिला था। लेकिन जब तक रिजल्ट आया तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस दौरान राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राज्य सरकार और सामाजिक संस्थाओं ने छात्रों को सम्मानित करने के लिए

हिलेरी की हार के मायने

हिलेरी की हार का सीधा-साधा मतलब है कि राजनीतिक, आर्थिक व सामरिक मोर्चे पर अमरीका बदलने जा रहा है। दुनिया के सबसे ताकतवर पद पर ट्रंप का आना, अमेरिकी समाज व देश के लिए कैसा रहेगा? मुसलमानों, महिलाओं और अश्वेतों के प्रति ट्रंप का रवैया लोगों के लिए बहुत चिंताजनक व कथित तौर पर अस्वीकार्य कहा जा रहा था लेकिन उनकी जीत शायद इसे गलत साबित करती है। हम अगर कहें कि इसके बाद इतिहास को ट्रंप से पहले व ट्रंप के बाद का काल के रूप में याद रखेगा तो अतिश्योक्ति नही होगी। ट्रंप की जीत दुनिया विशेषकर अमेरिकी मीडिया के लिए बड़ा झटका साबित होगी। कथित उदार व प्रगतिशील सोच वाला मीडिया शुरू से ही ट्रंप के पीछे हाथ धोकर पड़ा था। वह चाहे वाशिंगटन पोस्ट हो, अटलांटिक, न्यूयार्क टाइम्स या हफिंगटन पोस्ट.. सभी खुलकर ट्रंप का विरोध कर रहे थे। इतिहास में पहली बार शायद ऐसा हुआ। कहाँ होगी भारत को मुश्किल: विशेषज्ञ मानते हैं कि ट्रंप की जीत के बाद भारत और अमेरिका के डिफेंस और व्यापारिक समझौते बेहतर हो सकते हैं। साथ ही चीन और पाकिस्तान जैसे देशों के लिए दिक्कत हो सकती है। ट्रम्प ने अक्सर अपने चुनावी भाषणों में अमेरिका

*सरसी में लोकसन्तश्री की निश्रा में धूमधाम से हुई श्री कुंथुनाथ जिनालय की प्रतिष्ठा*

सरसी नगर_में शनिवार सुबह शुभ मुहूर्त में बैण्डबाजों, ढोल और शहनाई की गूंज के बीच हजारों पुण्यशालियों की उपस्थिति में लोकसन्त, आचार्य, गच्छाधिपति श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा. की निश्रा में श्री कुंथुनाथ जिनालय की प्राण प्रतिष्ठा की गई। जिनालय में श्री कुंथुनाथ परमात्मा के साथ गणधर गौतमस्वामी एवं श्री राजेन्द्र सूरि बिम्ब की प्रतिष्ठा हुई । लोकसन्तश्री ने इस मौके पर कहा कि प्रभु प्रतिष्ठा ने सरसी की प्रतिष्ठा को बढ़ाया है । पिछले 30 वर्षों की प्यास को बुझाने वाली यह प्रतिष्ठा सभी को सुख-शांति एवं प्रसन्नता प्रदान करने वाली होगी। लोकसन्तश्री ने प्रतिष्ठा पश्चात आशीर्वचन में कहा कि वर्षा होते ही किसान का श्रम, परिणाम आते ही विद्यार्थी का श्रम और स्वस्थ होते ही डॉक्टर का श्रम सार्थक होता है, ऐसे ही परमात्मा की प्रतिष्ठा होते ही हमारे हृदय के भाव का श्रम सार्थक हो जाता है। वर्षों की कामना पूर्णता से परिणमित हो जाती है। साथ ही पानी से जैसे प्यास और भोजन से भूख मिटती है, वैसे ही प्रभु प्रतिष्ठा के साथ अन्तर्मन की अभिलाषारुपी प्यास मिट जाती है। प्रभु के प्रति हमारी निष्ठा ही