Skip to main content

SWEAT HOME

इस क्रिसमस खुद के बनायें सजावटी सामान से सजाएँ घर
हममें से अधिकाँश लोग साल के अंत का इंतज़ार करते हैं क्योंकि यह समय क्रिसमस और नए साल की खुशियाँ मनाने का होता है। इस खुशी के मौसम में जहाँ चारों ओर उत्साह होता है, उसी समय कुछ लोग हाथों से सजावटी सामान बनाने में व्यस्त रहते हैं। हाथों से सजावटी सामान बनाने में कुछ समय लग सकता है, हालाँकि इससे क्रिसमस में एक विशेष शोभा आ जाती है। यदि आप इस वर्ष क्रिसमस में अपने हाथों से सजावटी सामान बनाना चाहते हैं तो हम आपको इस विषय पर कुछ आइडिया दे रहे हैं, जिसका उपयोग आप कर सकते हैं। हाथों से बना हुआ क्रिसमस का सजावटी सामान बनाने में बहुत आसान और बहुत ही रंगबिरंगा होता है।

क्रिसमस ट्री: क्रिसमस ट्री बनाने के लिए आप ऑर्गेनिक क्ले का उपयोग कर सकते हैं। इस ट्री की तीन लेयर(परत) बनायें तथा सजाने के लिए अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल करें। यह एक बहुत ही आसान और होम मेड आइडिया है।

सांता क्लॉस: ऊन या जूट से सांता क्लॉस बनायें। आप विभिन्न रंगों का उपयोग करके अपना सांता क्लॉस बना सकते हैं। आप सफ़ेद मोज़े और धागे का उपयोग करके भी सांता क्लॉस बना सकते हैं।

पालना: घर पर छोटा झूला बनाने के लिए प्लास्टर ऑफ पेरिस से पवित्र परिवार की छोटी-छोटी मूर्तियाँ बनायें। आप मिट्टी का उपयोग भी कर सकते हैं।

सांता के स्टॉकिंग्ज: सांता के स्टॉकिंग्ज पुराने या नए मोज़े से बनाये जा सकते हैं। केवल लाल रंग ही चुनें क्योंकि यह रंग क्रिसमस का प्रतीक होता है। मोज़े के किनारों पर विपरीत रंग से बो बनाकर बांधें (गाँठ बांधे) ताकि इसे घर में कहीं भी बाँधा जा सके।

स्टार ऑफ बैथलेहम: स्टार ऑफ बैथलेहम को स्ट्रॉ, घास या सफ़ेद ऊनी धागे से भी बनाया जा सकता है। हालाँकि इनमें से किसी एक का चुनाव करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पास मुड़ने वाली वायर से बना हुआ स्टार बेस हो।

स्नो मैन: दो सफ़ेद मोज़े सिलें या उन्हें जोड़ें। आँखों के लिए और स्नो मैन के बटन के लिए चमकीले बटन का उपयोग करें। उसके चेहरे पर स्माइल बनाना न भूलें।

क्रिसमस की सजावट: क्रिसमस ट्री की सजावट की वस्तुएं बनाने के लिए आपको बहुत सारे ऊन या धागे, बीड्स, कलर और कार्डबोर्ड या थर्माकोल की आवश्यकता होगी। इस साल क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए रेनडियर, क्रिसमस की पवित्र मूर्तियों और कैण्डीज़ का उपयोग करें।



---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
सर्दी में भी सुहाना बनाये घर का इंटीरियर 


सर्दी ने दस्तक दे दी है तो अब मौका है घर को थोड़ा और सजाने-संवारने का। अपने घर में छोटे-छोटे बदलाव करके इस मौसम को और भी सुखद बना सकते हैं। अगर स्वास्थ्य ठीक रहे और घर में मौसम के अनुसार सुविधाएं हों तो सर्दी का यह मौसम और सुहाना हो सकता है।

फायर प्लेस: सर्दी में डेकोर की बात हो तो आप फायर प्लेस को न भूलें। लिविंग रूम के किसी कोने में फायर ब्रिक्स से चार बाय चार या तीन बाय तीन वर्गफीट वाला फायर प्लेस बनवाएं। उसके लुक के हिसाब से उसके ऊपर की दीवार पर स्टोन, टाइल या वुड पैनलिंग करें। इसमें चिमनी लगाना भूलें।

खिड़कियाँ: यदि घर की खिड़कियों पर कैनोपी लगी हो तो उसे फोल्ड कर लीजिए ताकि धूप अंदर आ सके। खिड़कियों पर डबल परदे लगाएं ताकि दिन में थिक परदे हटाने से धूप अंदर आ सके और रात में थिक और टिशू परदे लगाने से घर का तापमान कंट्रोल रहे।

कार्पेट एंड रग्स: सर्दी में फर्श ठंडा होने से रग्स और कार्पेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए जूट और बैंबू की चटाइयां भी काफी मददगार होंगी।

स्काई लाइट: फ्लेट्स में तो यह संभव नही है लेकिन डुप्लेक्स में लिविंग एरिया की छत पर विंडो बनाएं, जिसमें से सूर्य की भरपूर रोशनी मिले। यह स्टाइलिश लुक भी देगी। इसे टफन ग्लास और ग्रिल से बंद करें। तेज धूप से बचने के लिए इस पर ब्लाइंड्स लगाएं। बाजार में रिमोट से ऑपरेट होने वाले ब्लाइंड्स भी उपलब्ध हैं।

डिफरेंट आइडिया: पुराने स्वेटर या शॉल से कुछ मल्टीकलर कुशन कवर बनाएं और इन्हें अपने सोफे या बेड पर सजाएं। यह आपके डेकोर को काफी विंटर लुक देगा। आप नई शॉल के परदे भी बना सकते हैं। ये अच्छे लगेंगे और घर के तापमान को भी कंट्रोल करेंगे। फ्लोरिंग: सर्दी में वुडन फ्लोरिंग बढ़िया विकल्प है। इसकी खासियत है कि यह टाइल की तरह ठंडी नही होती और कोजी लुक देती है। अगर बजट ज्यादा हो तो आप दो एमएम थिकनेस की विनाइल फ्लोरिंग करवा सकते हैं। ये वुडन लुक और प्लेन कलर्स दोनों में उपलब्ध हैं। हालांकि यह वुडन फ्लोरिंग जितनी इफेक्टिव और लॉन्ग लाइफ नही होगी।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------

पुराने सामान का ऐसे उठाएं फायदा घर की सजावट में


घर के बड़े स्पेस में समझ नही आता कि किस चीजों से उस जगह को सजाएं? और वहीं दूसरी ओर कुछ पुराने सामान को बाहर फेंकने का दिल भी करता। इन सब उलझनों से निपटने के लिए और ऑनलाइन सामान बेचने से पहले एक बार इस पर गौर जरूर करें। यहां दिए गए आइडियाज को अपनाएं और पुरानी चीजों से घर को नया लुक दें।
इन्सट्रूमेंट हैंगिंग: इस तरीके को घर के किसी कमरे में अपनाने की बजाय गार्डन या लॉबी में अपनाने से ज्यादा कूल लुक मिलेगा। इसके लिए किसी दरवाजे या खिड़की पर पुराने इंस्ट्रूमेंट्स को फिक्स कर सकते हैं। इन पर सामान भी आसानी से रखा जा सकता है।

कलरफुल शीट:
पहली बार देखने पर शायद यह तरीका अच्छा न लगे या महंगा साबित हो, जबकि ऐसा कुछ नही है। घर में कोई ऐसा दरवाजा, जिस पर धूप की किरणें गिरती हैं तो उस दरवाजे को लकड़ी की बजाय कांच (ग्लास) से बनाइए। अब हर ग्लास के फ्रेम को अलग रंग में रंगिए, जैसे किसी ब्लॉक को पीला तो किसी को हरा। जब धूप की किरणें इस पर गिरेंगी तो अद्भुत नज़ारा मिलेगा

कैंडल स्टैंड:
इसे देखने पर एक बार तो आप जरूर आकर्षित होंगे लेकिन इसे बनाने का तरीका बहुत आसान है। इसके लिए छोटी-बड़ी कैंडल लीजिए और उन्हें तरह-तरह के रंगों और डिज़ाइन वाली लेस या रिबन से कवर कर लीजिए।


स्टैम हैंगिंग:
यह काफी क्रिएटिव तरीका है। इसके लिए घर के गमलों में लगी पुरानी और टूटी हुई लकड़ी की टहनियों को काट लें और उन्हें किसी भी रंग में रंगकर किसी बोर्ड पर फिक्स करिए। इन टहनियों को कपड़े लटकाने या समान रखने के काम लाएं।

स्विच डेकोरेशन: अक्सर घर में लगे पुराने स्विचबोर्ड पूरे कमरे का लुक बिगाड़ देते हैं। स्विचबोर्ड पर कमरे के रंग से मैचिंग कलर में कोई डिज़ाइन आदि बनाए जा सकते हैं। इस छोटे से बदलाव के कारण पूरा कमरा अलग दिखेगा।

मैप वॉल डेकोरेशन: एजुकेशन से जुड़े लोग इस तरह के तरीके को अपनाने से पीछे नही हटेंगे। इसके लिए दीवार या दरवाजे या खिड़की पर वॉलपेपर के साथ प्रयोग करिए। इसके लिए मैप- स्टाइल वाले वॉलपेपर का प्रयोग करिए। चूंकि इस किस्म के वॉलपेपर से आपके टेस्ट का पता चलेगा इसलिए इसे किसी ऐसे दरवाजे पर लगाएं, जहां सबकी नजर जाए।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ड्राइंग रूम की शान-शौकत में चार चांद लगती है स्पॉट लाइट

दिवाली के समय घर की सफाई करना और उसको सजाना बहुत ही महतवपूर्ण माना जाता है क्योंकि मान्यता है कि दिवाली के समय देवी लक्ष्मी घर आती है। घर में नया पेंट लगाने से आपका घर नया तो दिखेगा लेकिन घर पर सही रूप से सजावट करने से घर सुन्दर और परिपूर्ण दिखेगा। इस वर्ष भी बाजार में कुछ नई रोशनियाँ आई हैं, जो आपके घर को रोशन कर देंगा्न
वाटरप्रुफ RGB रिमोट कंट्रोल एलईडी स्ट्रिप लाइट: वाटरप्रुफ LED लाइट आपके घर को रोशन ही नही करेगी बल्कि बिजली की बचत भी करती है। अनेक रंगों में उपलब्ध यह लाइट रिमोट कंट्रोल के साथ आती है।
वाटरड्राप स्ट्रिंग लैंप लाइट: इसकी सजावट से आपका घर रोशन ही नही बल्कि आकर्षित भी दिखेगा। इसका वाटरड्राप आकार इसको सबसे अलग और अद्वितीय बनाता है।
दिया/कैंडल: आपको अपने घर को दीये और मोमबत्ती से सजाना है तो आप इस बेहतरीन डेकोरेटिव दिया/कैंडल केस का उपयोग कर सकते है।
ट्रेडिशनल मल्टीकलर हैण्डमेड एलीफैंट तोरण: घर के दरवाजों को सजाने के लिए दस्तकारी तोरण से बढ़िया कुछ नही। इस सेट में एक दरवाज़े पर टांगने के लिए तोरण और दोनों साइड टांगने के लिए तोरण आते हैं।
वॉल हैंगिंग्स: वाल हैंगिंग डेकोर आपके घर की शोभा ही नही बढ़ाते बल्कि दिवाली पर सुन्दरता और रौशनी का मिश्रण प्रदान करता है। ये हैंगिंग्स किसी भी इंटीरियर के साथ मैच हो जाते हैं।
कैंडल लाइट होल्डर फॉर रंगोली: रंगोली के बिना दिवाली मनाई ही नही जाती और सुन्दर कैंडल लाइट होल्डर का उपयोग रंगोली को सुन्दर और आकर्षित बनाता है।
पेपर लैंटर्न: पेपर लैंटर्न बहुत ही आकर्षक होते हैं और इनका उपयोग दिवाली पर करने से घर की सुन्दरता बढती है।
बॉल शेप स्ट्रिंग लैंप लाइट्स: बैटरी से चलने वाला वॉल डेकोर अनेक रंगों के थ्ED लाइट में मिलते हैं, जो लम्बी सर्विस प्रदान करते है। यह इम्पोर्टेड पदार्थ सुन्दरता के साथ बेहतर क्वालिटी भी प्रदान करता है।
स्ट्रिंग फैरी लाइट: यह पारदर्शक स्ट्रिंग फैरी लाइट फ्लावर प्राकृतिक और आकर्षित दिखते हैं। यह लाइट वातावरण को रोशन ही नही बल्कि सुन्दर भी बनाता है और इसका उपयोग आप दिवाली पर ही नही बल्कि रोजाना कर सकते हैं।
बोतल शेप दिया: बोतल के आकार में बने लाइट कैंडल दिया होल्डर अनेक रंगों से बने हैं, जिसमें पारदर्शक ग्लास का उपयोग हुआ होता है। इन होल्डर्स में टांगने के लिए चैन होती है।

Comments

Popular posts from this blog

नाडोल में विराजमान है आशाओं को पूर्ण करने वाली कुलदेवी आशापुरा माता

राजस्थान के पाली जिले में नाडोल के शासक परम प्रतापी  महाराजा राव लाखणसीजी चौहान द्वारा स्थापित श्री आशापुरा  माताजी का पवित्र भव्य तीर्थस्थल है|  कई विशाल पौराणिक मंदिरो और ऐतिहासिक विशाल बावडियों और परकोटों की धरोहर को अपनी ओर समेटे देवनगर नाडोल इन बड़े-बड़े विशाल मंदिरो के कारण अपनी विशेष पहचान बनाये हुये है| इतिहास: नाडोल शहर का नगर रक्षक लक्ष्मण हमेशा की तरह अपनी नियमित गश्त पर था। परिक्रमा करते-करते प्यास बुझाने हेतु नगर के बाहर समीप ही बहने वाली भारमली नदी के तट पर जा पहुंचा। पानी पीने के बाद नदी किनारे बसी चरवाहों की बस्ती पर जैसे ही लक्ष्मण ने अपनी सतर्क नजर डाली, एक झोंपड़ी पर हीरों के चमकते प्रकाश ने आकर्षित किया। वह तुरंत झोंपड़ी के पास पहुंचा और वहां रह रहे चरवाहे को बुलाकर प्रकाशित हीरों का राज पूछा। चरवाहा भी प्रकाश देखकर अचंभित हुआ। वस्त्र में हीरे चिपके देख चरवाहे के आश्चर्य की सीमा नही रही, उसे समझ ही नही आया कि जिस वस्त्र को उसने झोपड़ी पर डाला था, उस पर तो जौ के दाने चिपके थे। लक्ष्मण द्वारा पूछने पर चरवाहे ने बताया कि वह पहाड़ी की कन्दरा में

शक्ति पीठ नागणेची माता मंदिर-नागाणा धाम में माता का आशीर्वाद प्राप्त करने जुटी श्रद्धालुओं की भीड़

बालोतरा / गोडवाड ज्योती: नवरात्रि शुभारंभ के शुभ अवसर पर बालोतरा उपखंड के प्रसिद्ध शक्ति पीठ नागणेची माता मंदिर-नागाणा के प्रांगण में विधि-विधान के साथ अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना की गयी तथा नव दिवसीय महापूजन का आयोजन किया गया| उल्लेखनीय है कि अखिल राठौड़ वंश की कुलदेवी नागणेची माता के दर्शनों के लिए यूँ तो वर्ष भर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रहती है किन्तु नवरात्रि में यहाँ की रौनक निराली ही होती है| नागाणा धाम के ट्रस्टी उम्मेदसिंह अराबा ने बताया कि प्रकांड ब्राह्मणों के मुखारविंद से मंत्रोच्चार कर घट स्थापना तथा महाआरती में बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने शिरकत कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया| शक्ति पीठ पर सम्पूर्ण भारत भर से आये माता के भक्तों ने पूजा- अर्चना की। मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए ट्रस्ट की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गयी थी। साथ ही मन्दिर के तीर्थ परिसर के बाहर लगे मेले और सजे हाट बाजार में भी बड़ी तादाद में खरीदारी का लुफ्त उठाया।

आपकी हथेली में हैं ऐसे निशान तो आप भी बनेंगे करोड़पति

समुद्रशास्‍त्र में बताया गया है क‌ि व्यक्त‌ि की हथेली में मौजूद कुछ रेखाओं को देखकर उनकी आर्थ‌िक स्‍थ‌ित‌ि को जाना जा सकता है। कुछ रेखाएं ऐसी होती हैं ज‌िन्हें देखकर यह साफ कहा जा सकता है क‌ि व्यक्त‌ि करोड़पत‌ि होगा। अमीर लोगों को देखकर अगर आपके मन में टीस उठती है कि काश आप भी अमीर होते। आपके पास भी बड़ा सा बंगला, गाड़ी होती तो निराशा और ख्यालों के भंवर से निकलिए। देखिए अपनी हथेली और जानिए कि आपकी किस्मत में करोड़पति बनना लिखा है या नही? यहां हम आपको हथेली में मौजूद कुछ ऐसे चिन्हों के बारे में बता रहे हैं, जो लखपति और करोड़पति लोगों की हथेली में पाए जाते हैं। Ø हथेली भारी हो और उंगल‌ियों का आधार भी बराबर है साथ ही भाग्य रेखा एक से अध‌िक हो तो यह संकेत है क‌ि आपका भाग्‍य कई ओर से लाभ द‌िलाएगा। ऐसे व्यक्त‌ि को अचानक धन लाभ म‌िलता है और करोड़पत‌ि बन जाता है। Ø हथेली में अनामिका उंगली के ठीक ऊपर सूर्य पर्वत स्थित होता है। यहां तक आने वाली रेखा सूर्य रेखा कहलाती है जिनकी हथेली में इस रेखा के ऊपर स्टार यानी सितारे का चिन्ह होता है, वह धनवान होने के साथ ही सम्मानित और मशहूर होते हैं। Ø मध्