Skip to main content

Posts

Showing posts from December 4, 2016

दक्षिण कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलाबारी, एक आतंकवादी को किया ढ़ेर

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक मकान में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अनंतनाग के हसनपुरा बिजबेहरा गांव में सुबह होते ही आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान फिर से शुरु हो गया। सूत्रों ने बताया कि गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा और पुलिसकर्मियों ने संयुक्त रूप से बुधवार रात सर्च ऑपरेशन चलाया। जब सुरक्षाबल तलाशी के लिए गांव की घेराबंदी कर रहे थे तब आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाई। बाद में अंधेरे के कारण अभियान रोकना पड़ा। आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए गांव से बाहर निकलने के सभी रास्ते बंद कर दिये गये। स्थानीय लोगों के मुताबिक रात भर लगातार गोलियों की आवाज सुनी गई। सुबह होते ही सुरक्षाबलों ने फिर तलाशी अभियान शुरु कर दिया। जब सुरक्षाबल एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तब वहां छिपे आतंकवादियों ने उनपर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरु कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी शुरु कर दी। सूत्रों ने बताया कि मुठभ

बिना शस्त्र व मैदान के तैयारी करते यहां के योद्धा

पाली . जिले के राजकीय विद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के पास खेल में प्रतिभा निखारने के साधन के साथ भूमि (मैदान) नहीं है। इसी कारण यहां परम्परागत खेल कबड्डी व खो-खो में तो प्रतिभा झलकती है, लेकिन क्रिकेट, एथलेटिक्स, टेनिस व तैराकी जैसे खेलों में खिलाड़ी ही नाम के हैं। जिले के 458 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में से 55 तथा प्राथमिक/उच्च प्राथमिक 1287 विद्यालयों में से 800 में खेल मैदान ही नहीं है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक 290 विद्यालयों में खेल मैदान अविकसित है। गांवों के विद्यालयों में तो विद्यार्थियों को खेतों में ही खेल का अभ्यास करवा दिया जाता है, लेकिन शहरों में तो यह भी नहीं हो पाता है।

*विहार व प्रतिष्ठा कार्यक्रम*

लोकसंतश्री गच्छाधिपती श्रीमद्विजय जयंतसेन सूरीश्र्वर जी म सा जावरा मे भव्य दिक्षा,परिषद शपथ विधी कार्यक्रम,प्रतिष्ठा , जन्मोत्सव व श्री गुरु राजेन्द्रसूरी जयंतसेन विहार धाम के उद्घाटन कार्यक्रम मे निश्रा प्रदान कर *आज सुबह जावरा से विहार कर बडावदा नगर मे* 12 वर्षो बाद भव्य प्रवेश श्रीसंघ मे अपार उत्साह व गच्छाधिपती श्री के हाथो होगी अभिधान राजेन्द्र कोष की स्थापना है। गुरुदेव श्री, मुनिमण्डल व साध्वीमंडल बडावदा से 29 नवम्बर को विहार कर बर्डिया गोयल नगरे पधारेगे जहॉ पर 29 नवम्बर से 2 दिसम्बर प्रतिष्ठा कार्यक्रम हेतु निश्रा प्रदान करेगे। *बर्डियागोयल गॉव मे 1दिसम्बर को प्रतिष्ठा होगी।* आचार्य श्री बर्डियागोयल गॉव से 2 दिसम्बर को सुबह विहार कर 3 दिसम्बर को पिपलौदा नगर मे भव्य प्रवेश व 5 दिसम्बर को प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम मे निश्रा प्रदान करेगे।ब्रजेश बोहरा नागदा 

*विहार व प्रतिष्ठा कार्यक्रम*

लोकसंतश्री गच्छाधिपती श्रीमद्विजय जयंतसेन सूरीश्र्वर जी म सा जावरा मे भव्य दिक्षा,परिषद शपथ विधी कार्यक्रम,प्रतिष्ठा , जन्मोत्सव व श्री गुरु राजेन्द्रसूरी जयंतसेन विहार धाम के उद्घाटन कार्यक्रम मे निश्रा प्रदान कर *आज सुबह जावरा से विहार कर बडावदा नगर मे* 12 वर्षो बाद भव्य प्रवेश श्रीसंघ मे अपार उत्साह व गच्छाधिपती श्री के हाथो होगी अभिधान राजेन्द्र कोष की स्थापना है। गुरुदेव श्री, मुनिमण्डल व साध्वीमंडल बडावदा से 29 नवम्बर कोविहार कर बर्डिया गोयल नगरे पधारेगे जहॉ पर 29 नवम्बर से 2 दिसम्बर प्रतिष्ठा कार्यक्रम हेतु निश्रा प्रदान करेगे। *बर्डियागोयल गॉव मे 1दिसम्बर को प्रतिष्ठा होगी।* आचार्य श्री बर्डियागोयल गॉव से 2 दिसम्बर को सुबह विहार कर 3 दिसम्बर को पिपलौदा नगर मे भव्य प्रवेश व 5 दिसम्बर को प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम मे निश्रा प्रदान करेगे।ब्रजेश बोहरा नागदा

जैन मुनी तरुण सागरजी ने कहा भारत सोने की चिड़िया था और हमेशा रहेगा

चंडीगढ़/गोडवाड ज्योती: अपने कड़वे वचनों के लिए मशहूर जैन मुनि तरुण सागरजी महाराज ने एक बार फिर कहा कि पकिस्तान हमारे देश के लिए बहुत बड़ी समस्या बनता जा रहा है| उसका एक ही एजंडा है कि भारत को परेशान करते रहो| जैन मुनी ने पाकिस्तान की तुलना कुत्ते की दुम से भी की, जो 12 साल नलकी में रखने के बाद भी सीधी नही होती है| जैन मुनि ने कहा कि जब तक उसको उसकी भाषा में जवाब नही मिल जाता है, वे अपनी हरकतों से बाज आने वाला नही है| उन्होंने कहा कि हालांकि भारतीय सेनाएं सीमाओं पर उनको माकूल जवाब दे रही हैं लेकिन जब हम उसे उसकी भाषा में समझायेंगे, तभी वो समझेगा| पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नही आ सकता| जैन संत ने काले धन पर प्रहार करते हुए कहा कि काला धन काले कर्मों के समान है, जो किसी न किसी रूप में इंसान को परेशान करके रखता है| यदि चैन से रहना है तो जितनी जल्दी हो सके इससे पीछा छुड़ा लो| जमाखोरी से कुछ नही होने वाला, भारत आज भी सोने की चिड़िया है और रहेगा| काले धन पर 500 और हज़ार के नोट बंद करने को जैन संत ने सही बताते कहा कि इससे जहाँ आतंकवादियों की कमर टूटी है, उसी तरह माफिया भी परेशान है| आम आदमी

कुक्षी निवासी मुमुक्षु सविता जैन दीक्षा अंगीकार कर बनी साध्वीश्री जीतयशाश्रीजी म.सा.

उज्जैन/गोडवाड ज्योती: कुक्षी निवासी मुमुक्षु सविता जैन ने हजारों श्रावक-श्राविकाओं की मौजूदगी में सांसारिक जीवन का त्यागकर लोकसंत प.पु. श्रीमद विजय जयंतसेन सुरिश्वरजी म.सा. आदि ठाणा के पावन सानिध्य में संयम पथ अंगीकार किया। राष्ट्रसंत श्रीमद विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी ने जैसे ही मुमुक्षु सविता को दीक्षा मंत्र के साथ ओघा (चरवला) प्रदान किया तो वे अंतरमन से झूम उठी और सांसारिक चोला छोड़ने के पहले खूब नृत्य किया। फिर केशलोचन के बाद साध्वी वेश धारण किया। राष्ट्रसंत ने 43 वर्षीय मुमुक्षु सविताजी को नूतन नामकरण कर साध्वीश्री जीतयशाश्रीजी म.सा. नाम प्रदान किया| श्री सौधर्म बृहत्तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक जैन श्वेतांबर श्रीसंघ व राज राजेंद्र वाटिका पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा खाचरौद नाका स्थित राज राजेंद्र वाटिका तीर्थ परिसर के प्रांगण में सात दिवसीय दीक्षा-प्रतिष्ठा-जन्मोत्सव मनाया गया, जिसमें इस महामहोत्सव के चौथे दिवस मुमुक्षु सविता जैन का दीक्षा समारोह हुआ। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1998 में राष्ट्रसंत चातुर्मास के लिए कुक्षी आए थे। इनके उपदेशों से प्रेरित होकर कुक्षी निवासी सविता जैन को दीक्षा के भाव ज

शिखरबंधी नूतन जिनालय एवं गुरुप्रेम के प्रथम गुरुमंदिर का खात मुहूर्त संपन्न

मुंबई/गोडवाड ज्योती: प.पु. तपागच्छाधिपतिश्री के आजीवन चरणोपासक प.पु. आचार्यश्री विजय कुलचन्द्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा. की पावन निश्रा में 24/11/16 के शुभ दिवस मुंबई के मलाड में शिखरबंधी नूतन जिनालय एवं गुरुप्रेम के प्रथम गुरुमंदिर का खात मुहूर्त अति भव्यातिभव्य रूप से संपन्न हुआ| इस खात मुहूर्त निमित्त सामुहिक मंत्र-जाप अनुष्ठान का आयोजन भी किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में गुरुभक्तों ने सम्मिलित होकर अपने प्रेम व समर्पण का उत्कृष्ट परिचय दिया|

माना की देश कतार में है, लेकिन....

देश बदलने के आसार में है पर देश अब भी कतार में है| भारत नये सृजनकार में है पर देश अब भी कतार में है| अफवाह बाजार विस्तार में है पर देश अब भी कतार में है| ध्वस्त हो रहा किला काले धन का पर देश अब भी कतार में है| निश्चित ही आएगा नया सवेरा तू अब भी किस विचार में है?  8 नवंबर की रात महामहिम द्वारा पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट बंद किए जाने एवं नए 2000 के नोटों के चलन से पूरे देश में अव्यवस्था का माहौल दिखाई दिया, जो अब भी जारी है| यहाँ आप यह मत समझना कि मैंने किसी पार्टी को समर्थन दिया है या किसी का विरोध किया है लेकिन बुद्धिजीवी और जिज्ञासु प्रवृति होने से मन में इतना चिन्तन तो निरंतर है कि इस ऐतिहासिक फैसले के बाद हर कोई कह रहा है कि मोदीजी ने अच्छा किया लेकिन.... या इस कदम से देश में निसंदेह बदलाव आएगा लेकिन... या मैं मोदीजी के हर फैसले के साथ हूँ लेकिन...| हर जुमले के बाद लेकिन.... किसी अनजाने-से अंदेशे की ओर इशारा करते हुए भविष्य पर शंकित प्रश्नचिन्ह अंकित करते हैं, जिसका एकमात्र कारण यह है कि आम जनता को उसके मन में उठ रहे सवालों का जवाब देने के लिए कोई नही है| मैं भी

राजमंत्री सुरेंद्र गोयल ने सेंदड़ा में बनने वाले पुस्तकालय भवन का शिलान्यास किया

पाली/गोडवाड ज्योती: पाली जिले के सेंदड़ा क्षेत्र के आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में पुस्कालय भवन का शिलान्यास धौलिया के विद्यालय में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजमंत्री सुरेंद्र गोयल ने किया। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में पंद्रह लाख की लागत से पुस्तकालय भवन बनेगा। शिलान्यास के बाद प्रधानाचार्य डॉ पूनमसिंह भाटी के नेतृत्व में शाला परिवार की ओर से अतिथियों का माला-साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि अपना लक्ष्य तय कर उसे पाने के हरसंभव प्रयास करें। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बालिकाएं पढ़ेंगी तो दो घरों को संवारेगी। इस मौके पर प्रधान शोभा चौहान, उपप्रधान देवीसिंह चौहान, सरपंच शंकरलाल कटारिया आदि मौजूद थे। मंत्री गोयल ने ग्रामीणों की मांग पर धौलिया के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में विधायक कोष से एक कक्षा कक्ष, बंद पड़ी पेयजल स्कीम को सुचारू करवाने के लिए करीब तीन लाख देने की घोषणा की।

सैनिकों एवं वीरांगनाओं के बच्चों को पढाई के लिए मिलेंगे सालाना 12 हजार रुपए

जयपुर/गोडवाड ज्योती: केंद्रीय सैनिक बोर्ड की ओर से चल रही एजुकेशन ग्रांट योजना के अंतर्गत जिले के किसी भी स्कूल-कॉलेज में कक्षा पहली से ग्रेजुएशन तक पढाई कर रहे सिपाही से हवलदार रैंक तक के भूतपूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं के बच्चों को एक हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से सालाना 12 हजार रुपए मिलेंगे। जानकारी अनुसार जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में अब तक इस योजना के लिए 100 आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके है। इस योजना का लाभ हवलदार रैंक तक के भूतपूर्व सैनिक एवं वीरांगनाओं के दो बच्चे एक साथ ले सकते हैं। इसके लिए ई-मित्र केंद्रों पर ऑनलाईन आवेदन करना होगा। बच्चों के एजुकेशन ग्रांट के आवेदन को चैक करके राज्य सैनिक कल्याण विभाग जयपुर को भेजा जाएगा। वहां से इस आवेदन को ऑनलाइन दिल्ली भेजा जाएगा। इसके बाद एक हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से सालाना 12 हजार रुपए एक बच्चे को मिलेंगे।

रिजर्व बैंक जारी करेगा 20 और 50 रुपये के नए नोट, चलते रहेंगे पुराने

नई दिल्ली भारतीय रिजर्व बैंक ने 500 और 2000 रुपये के नए नोटों की छपाई के बाद अब 20 और 50 रुपये के नए नोटों को छापना शुरू कर दिया है। इन नोटों को जल्दी ही जारी किया जाएगा। आरबीआई की वेबसाइट पर जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक 50 रुपये के नोट 2005 की महात्मा गांधी सीरीज में छापे जाएंगे। 50 रुपये के इस नए नोट के दोनों नंबर पैनल में कोई इनसेट लेटर नहीं होगा। आरबीआई के मुताबिक 20 और 50 रुपये के नए नोटों को जारी किए जाने के बावजूद पुराने नोट पहले की तरह ही मान्य रहेंगे। वहीं 20 रुपये के नोट में दोनों नंबर पैनलों पर 'L'इनसेट लेटर होगा। यह नोट वर्ष 2016 से जारी किए जाएंगे और इन पर मौजूदा गवर्नर ऊर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। इन नए नोटों के बाकी डिजाइन और सिक्यॉरिटी फीचर्स 50 के नोट की तरह ही होंगे। इसके अलावा इन नोटों में बढ़ते क्रम में अंक दर्ज होंगे। माना जा रहा है कि बाजार में छोटी करंसी की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए रिजर्व बैंक ने यह फैसला लिया है। गौरतलब है कि 8 नवंबर को नोटबंदी किए जाने के बाद से मार्केट में छोटी करंसी की समस्या पैदा हो गई है।

बाड़मेर में मनरेगा के तहत बना राजस्थान का पहला ग्रामीण खेल स्टेडियम

बाड़मेर/गोडवाड ज्योती: विषम प्राकृतिक परिस्थितियों में अपने खेल को तराशने वाले खिलाड़ी अब अपने ही गांव में खेल में बदलाव होते देखेंगे| महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत राज्य का पहला ग्रामीण खेल स्टेडियम बाड़मेर के बायतु से महज 10 किलोमीटर दूर खिवालिसरा में तैयार किया गया है| इस मैदान के निर्माण में लगी मेहनत साफ नजर आती है| इस खेल मैदान का जल्द ही विधिवत उद्घाटन भी एक समारोह के साथ होगा| अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि सुविधाओं के अभाव में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में अपना लोहा मनवाने वाले सीमावर्ती बाड़मेर जिले के खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत बीते साल ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए नवीन खेल मैदान बनने की स्वीकृतियां जारी हुई थी| जिले भर में बनने वाले 164 ग्रामीण खेल स्टेडियम में से सोमसरा ग्राम पंचायत में सरपंच हिरोदेवी ने ग्रामीण खेल मैदान की वितीय स्वीकृति जारी होते ही काम शुरू करवा दिया था, जिसके चलते इस गांव में सबसे पहला खेल मैदान बनकर तैयार हो गया है| इस नवीन

राजकीय सामुदायिक अस्पताल में ब्लड स्टोरेज रूम की पांच साल से हो रही है अनदेखी

शिवगंज/गोडवाड ज्योती: गोडवाड क्षेत्र के सबसे बडे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 2010 में ब्लड स्टोरेज का शुभारंभ हुआ था लेकिन वर्तमान में इस पर ताला लगा हुआ हैं। जानकारों के अनुसार यह ब्लड स्टोरेज पिछले करीब पांच सालों से बंद पड़ा है| इतना ही नही प्रशासन एवं ब्लड स्टोरेज के लिए उपलब्ध करवाये गए उपकरण पर भी धुल की परतें जमी हैं, जिसकी सुध कोई नही ले रहा है| ऐसे में समय पर जरूरतमंद मरीजो व दुर्घटना में घायल होने के दौरान उपचार के लिए लाने वाले मरीजो को ब्लड की सुविधा नसीब नही पाती हैं। ब्लड स्टोरेज का संचालन व्यवस्थित रूप से ना हो पाने के कारण मरीजो के परिजनो को सुमेरपुर के भगवान महावीर अस्पताल या फिर शिवगंज से करीब 40 की दुरी पर स्थित सिरोही जिला मुख्यालय तक जाना पडता हैं। कई बार ऐसे में मरीज को समय पर ब्लड की सुविधा उपलब्ध ना हो पाने के कारण जान से हाथ धोना भी पड सकता है। ब्लड स्टोरेज रूम में रक्त रखने के लिए फ्रीज, एसी व इसके लिए डिजिटल जनरेटर व अन्य किमती सामान पडा हुआ है, जिसकी किमत लाखों में है| फ्रीज में बीस यूनिट रक्त रखने की सुविधा हैं। जानकार बताते हैं कि ब्लड बैंक,

पदयात्री तीर्थ में गुरुसप्तमी मेला का भव्य आयोजन 5/1/2017 को

थाना/गोडवाड ज्योती: थाने तीर्थ के समीपस्थ मानपाडा स्थित श्री शांतिधाम पदयात्री तीर्थ में प.पू. आचार्यश्री यशोवर्म सुरिश्वरजी म.सा. का विशाल समुदाय के साथ दिनांक 20/11/2016 के शुभ दिवस प्रथम बार पदार्पण हुआ| इस अवसर पर पूज्य गुरुदेवश्री ने भक्तामर पाठ, मांगलिक आदि द्वारा भक्ति के बाद पूज्यश्री ने तीर्थ का अवलोकन किया और 22 वर्षो से निरंतर चल रही पदयात्रा की भूरी-भूरी अनुमोदना कर अपने आशीर्वचनों से सरोबार कर वहां से विहार किया| इस पदयात्रा के संयोजक श्री के.के. संघवी ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि विश्व शांति, मानव कल्याण एवं जैन एकता के विशिष्ट आयोजन के अंतर्गत थाने तीर्थ से मानपाड़ा पदयात्री तीर्थ की पदयात्रा 1/1/2017 से 23वें वर्ष में प्रवेश कर रही है| अंखड, निरंतर चल रही इस पदयात्रा में इस वर्ष 108 पदयात्रा करने वालो को मातृश्री सायरबाई केसरीमलजी ढेलरियावोरा खिंवाड़ा परिवार द्वारा मोहनखेड़ा, भोपावर, भरतपुर आदि तीर्थो की यात्रा करवाई जायेगी| साथ ही राजेन्द्र ग्रुप के संयोजन में प्रतिवर्ष की तरह अभिधान राजेन्द्र कोष के रचयिता दादा गुरुदेव कलिकाल कल्पतरु श्रीमद वि